21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड में धांसू इंट्री करने वाले हैं कैरी मिनाटी, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म में निभाने वाले है ये किरदार

Carry Minati debut in bollywood, Mayday : लोकप्रिय यूट्यबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. कैरी मिनाटी जल्द ही बॉलीवुड में इंट्री करने वाले है. कैरी बड़े पर्दे पर सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ नजर आ सकते हैं. फिल्म का नाम मेडे (MayDay) है और इसमें रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी.

Carry Minati debut in bollywood, Mayday : लोकप्रिय यूट्यबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. कैरी मिनाटी जल्द ही बॉलीवुड में इंट्री करने वाले है. कैरी बड़े पर्दे पर सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ नजर आ सकते हैं. फिल्म का नाम मेडे (MayDay) है और इसमें रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी.

कैरी मिनाटी अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी मेडे में स्पेशल रोल में दिखाई देंगे. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कैरी मिनाटी ने कहा कि. ‘मेरे बिजनेस हेड दीपक चार को कुमार मंगत पाठक की ओर से कॉल आया है, जो एक्टर अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े हैं. इसका अर्थ है कि मैं जल्दी ही उनके साथ नजर आने वाला हूं.’

अजय नागर उर्फ कैरी ने कहा कि, ‘ये वो सिलेब्रिटीज हैं, जिन्हें मैं देखकर बड़ा हुआ हूं और मैं जिनका फैन रहा हूं. मेडे फिल्म में मेरा पूरी तरह से डेब्यू नहीं होगा. मैं इस फिल्म में एक छोटे और स्पेशल रोल में आने वाला हूं. साथ ही ये भी कहा कि, मैंने इस फिल्म का हिस्सा बनना इसलिए स्वीकार किया है, क्योंकि इसमें मुझे एक तरह से अपना ही कैरेक्टर प्ले करना है और यह मेरे लिए बेहद आसान काम होगा.’

बता दें कि कैरी मिनाटी यूट्यूब पर अपने वीडियोज के कारण फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. कुछ समय पहले कैरी मिनाटी ने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो को यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिले थे. लेकिन यूट्यूब ने दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने का हवाला देते हुए उनका वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में छाया था.

Also Read: Forbes 2020 में अक्षय कुमार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हस्तियों में शामिल, साल भर में कमाए कुल इतने करोड़ रुपए

जिसके बाद उनका रैप सॉन्ग ‘यलगार’ लोगों को खूब पसन्द आया था. इस वीडियो के जरिए कैरी मिनाटी ने यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक विवाद में ट्रोल करनेवाले लोगों और उनका वीडियो हटाने वाले यूट्यूब को करारा जवाब दिया था. कैरी मिनाटी ने अपने पैशन को पूरा करने के लिए 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी. हालांकि उन्‍होंने ओपन स्‍कूल से अपनी पढ़ाई जारी रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें