आफत आने से पहले ही सावधान कर देता है कार का रडार, धांसू फीसर्च के साथ आ रही ये 5 गाड़ियां

सड़क पर वाहन चलाने के दौरान कोई खतरा सामने आने से पहले ही कार का रडार उसकी जानकारी ड्राइवर को बता देती है, ताकि कार चलाने वाला व्यक्ति खतरे को भांपकर पहले से ही सावधान हो जाए. इस तकनीक को एडीएएस नाम दिया गया है.

By KumarVishwat Sen | November 22, 2023 7:29 AM

Cars with adas : कार लोगों की जरूरत बन गई है, लेकिन उसमें बैठने वाले पैसेंजरों और उसके चालक की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है. इसीलिए देश-दुनिया की कार बनाने वाली कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स से लैस लग्जरी कारों का निर्माण करना शुरू कर दिया है. खासकर, स्पोर्ट्स यूटलिटी व्हीकल्स (एसयूवी), इलेक्ट्रिक कारें या फिर हाईब्रिड कारों में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिल ही जाते हैं. अब तो कारों के सेफ्टी फीचर्स में ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाने लगा है कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान कोई खतरा सामने आने से पहले ही कार का रडार उसकी जानकारी ड्राइवर को बता देती है, ताकि कार चलाने वाला व्यक्ति खतरे को भांपकर पहले से ही सावधान हो जाए. इस तकनीक को एडीएएस नाम दिया गया है. एडीएएस का फुलफॉर्म एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है. अब तो भारत की कार निर्माता कंपनियां भी अपनी गाड़ियों में इस तकनीक का इस्तेमाल करने लगी हैं, ताकि सवारियों को अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सके. आइए, जानते हैं कि भारत की किन-किन कारों में एडीएएस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

एमजी हैक्टर
आफत आने से पहले ही सावधान कर देता है कार का रडार, धांसू फीसर्च के साथ आ रही ये 5 गाड़ियां 6

भारत में कारों में एडीएएस तकनीक से बने फीचर्स की शुरूआत एमजी हेक्टर एसयूवी से हुई थी. एक्स-शोरूम में इस एसयूवी की कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन देती है. एमजी हेक्टर 5 और 7 सीटर वैरिएंट में उपलब्ध है.

टाटा सफारी
आफत आने से पहले ही सावधान कर देता है कार का रडार, धांसू फीसर्च के साथ आ रही ये 5 गाड़ियां 7

टाटा मोटर्स भी अपनी कारों में एडवांस फीचर्स देने में पीछे नहीं है. टाटा मोटर्स की सफारी एसयूवी में एडीएएस तकनीक मिलती है. एक्स-शोरूम में टाटा सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 27.34 लाख रुपये तक जाती है. इस एसयूवी को केवल 2.0 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध किया गया है.

महिंद्रा एक्सयूवी
आफत आने से पहले ही सावधान कर देता है कार का रडार, धांसू फीसर्च के साथ आ रही ये 5 गाड़ियां 8

महिंद्रा एंड महिंद्रा की फ्लैगशिप वाली नई एसयूवी एक्सयूवी700 में भी एडीएएस तकनीक को शामिल किया गया है. एक्स-शोरूम में एक्सयूवी700 की कीमत 14.03 लाख रुपये से शुरू होती है. इस 7 सीटर एसयूवी में 2 लीटर और 2.2 लीटर का डीजल इंजन यूनिट मिलता है.

हुंडई वरना सेडान
आफत आने से पहले ही सावधान कर देता है कार का रडार, धांसू फीसर्च के साथ आ रही ये 5 गाड़ियां 9

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई वरना सेडान को एडीएएस फीचर्स से लैस कर दिया है. नई जनरेशन की वरना सेडान अब लुक्स में ही नहीं बल्कि सेफ्टी में भी बेहतर हो गई है. यह कार अब 5 स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आ रही है. एक्स-शोरूम में नई वरना की कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है.

होंडा सिटी
आफत आने से पहले ही सावधान कर देता है कार का रडार, धांसू फीसर्च के साथ आ रही ये 5 गाड़ियां 10

नई जनरेशन की होंडा सिटी हाइब्रिड कार भी एडीएएस तकनीक से लैस है. हाइब्रिड इंजन के साथ कंपनी ने कार की सेफ्टी पर भी ध्यान दिया है. होंडा सिटी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग कार है. एक्स-शोरूम में होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत 18.89 लाख रुपये से शुरू होती है.

Also Read: टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा को टक्कर दे रही महिंद्रा की XUV700, जानें, आपके शहर में कितनी है कीमत

Next Article

Exit mobile version