कोलकाता, श्रीकांत शर्मा : अपने यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखनेवाले मेट्रो रेलवे ने अब बच्चों को लुभाने के लिए विशेष सेवा का शुभारंभ किया है. अब मेट्रो में यात्रा के दौरान बच्चे कार्टून शो का भी आनंद उठा सकेंगे. इंफोटेनमेंट के तहत यह सुविधा फिलहाल नॉर्थ-साउथ मेट्रो के मेधा रैक में डिजिटल डिस्पले स्क्रीन पर उपलब्ध होगी. स्क्रीन पर अब कार्टून शो के साथ-साथ बच्चों के लिए मनोरंजक सामग्री भी प्रसारित की जायेगी. पहले रैक के अंदर लगी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन और स्टेशन पर लगी स्क्रीन पर केवल रूट मैप व स्टेशनों की जानकारी दी जाती थी. इस सुविधा का लाभ उन बच्चों को ज्यादा मिलेगा, जो अत्यधिक भीड़ से घबराते हैं. इस पहल की हर कोई सराहना रहा है. नॉर्थ-साउथ मेट्रो रूट के दैनिक यात्री कार्टून शो दिखाने की पहल को सकारात्मक मान रहे हैं.
जानें मेट्रो रेलवे ने क्यों की ये पहल
मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कई बार मेट्रो में अनजान लोगों को देखकर बच्चे असहज हो जाते हैं. छोटे बच्चे कई बार रोने भी लगते हैं. रोने से जहां उनके माता-पिता परेशान होते है, वहीं दूसरे यात्री भी असहज महसूस करने लगते हैं. इसे देखते हुए मेट्रो ने स्क्रीन पर कार्टून शो प्रसारित करने का फैसला लिया गया.
Also Read: हुगली नदी के नीचे से पहली बार चली मेट्रो, कोलकाता और हावड़ा मेट्रो से जुड़ा
पहले दिन यात्रियों ने शो का लिया भरपूर आनंद
मेट्रो रूट और स्टेशनों की जानकारी के साथ अब यहां कार्टून शो दिखाये जायेंगे. 29 सितंबर 2023 से शुरू इस व्यवस्था के प्रथम दिन यात्रियों ने शो का भरपूर आनंद लिया. कई यात्रियों ने फोन कर मेट्रो के अधिकारियों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया. एक यात्री का कहना था कि इस मेट्रो रूट पर कई स्कूल हैं. लिहाजा रोजाना हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं इसमें यात्रा करते हैं. ऐसे में अब उन्हें स्कूलों से घर लौटते समय ‘टॉम एंड जेरी’ के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा.
Also Read: जनवरी में हुगली नदी के नीचे दोहरी सुरंग में दौड़ने लगेगी कोलकाता मेट्रो, स्पीड होगी 80 किमी/घंटा