गोरखपुर. डासना जेल में बंद माफिया चंदन सिंह और उसके गैंग के सदस्यों पर हत्या के मुकदमे के वादी को धमकी देने और रेकी करने का केस दर्ज हुआ है. चिलुआताल पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही वादी की सुरक्षा बढ़ा दी है.
गोरखपुर में एक दशक तक क्राइम की दुनिया में धाक जमा चुके माफिया चंदन सिंह वर्तमान में लंबे समय से उत्तर प्रदेश के डासना जेल में बंद है. काजीपुर निवासी मुकेश सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखा है कि 13 नवंबर 2012 की शाम को दीपावली के दिन चंदन सिंह ने साथियों के साथ डोहरिया बाजार में चाचा संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में उन्होंने चिलुआताल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. विचारण के दौरान पुलिस अभिरक्षा से चंदन सिंह फरार हो गया था. जिसकी वजह से ट्रायल की पत्रावली अलग कर दी गई. जिसमें 23 जून 2023 को सुनवाई थी.
माफिया चंदन सिंह पर हत्या के केस में आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है, साथ ही हाईकोर्ट ने उसकी जमानत भी खारिज कर दी है. आरोप है कि चंदन और उसके गैंग के सदस्य उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके लिए वे रेकी भी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है. आरोप है कि चंदन पर 48 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि जान से मारने के लिए वह गिरोह के सदस्यों से रेकी करा रहा है.
एक समय था जब चंदन सिंह का आतंक सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में था. चंदन सिंह ने गोरखपुर के कई हॉस्पिटल संचालकों और व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी. फिलहाल वह डासना जेल में बंद है. हालांकि पुलिस की माने तो चंदन के जेल में रहने के दौरान उसका गैंग पूरी तरह से खत्म हो गया है. वहीं चंदन जेल में रहने के दौरान कई कविताएं और किताब लिखा है. जिनमें एक किताब ’ गम से मन की ओर’ को चंदन प्रकाशित कराने में भी जुटा हुआ है.
Also Read: UP News: पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कर्मचारियों ने छलकाए जाम, गाना गाते पी रहे थे शराब, वीडियो वायरल
तीन वर्ष पहले माफिया चंदन सिंह का एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था. मामले की जानकारी होने पर जिले के तत्कालीन नोडल पुलिस अधिकारी डीके ठाकुर ने उसका नाम टॉप टेन में शामिल करने के निर्देश दिए था. इस घटना के बाद पुलिस के सामने कोई मामला नहीं आया है. लंबे समय के बाद एक बार फिर चंदन पर केस दर्ज हुआ है. फिलहाल उस पर 50 से ज्यादा केस दर्ज है. वहीं एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चंदन उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर