case filed against ram gopal varma, murder film : फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपनी आगामी फिल्म ‘मर्डर’ (Murder) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज से पहले राम गोपाल वर्मा मुश्किल में फंस गए हैं. नालगोंडा की स्पेशल एससी/एसटी कोर्ट ने डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
राम गोपाल वर्मा ऑनर किलिंग के एक मामले पर फिल्म बना रहे हैं. 2018 की घटना है जब एक परिवार पर गुस्से में अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज किया गया. जिस प्रणय नाम के शख्स पर फिल्म की कहानी है उसके परिवारवालों ने फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने बताया कि प्रणय के पिता बालास्वामी ने अपनी याचिका में कहा कि इस मुद्दे पर फिल्म बनाना सही नहीं है क्योंकि यह विषय अदालत में लंबित है.
With regard to media speculations on the case filed on my film MURDER ,I once again want to reiterate that my film is based and inspired from a true incident and it is not the truth ..Also there’s no mention of anyone’s caste in the film pic.twitter.com/apiT6rKJDn
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 5, 2020
बालास्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए नागलगोंडा स्पेशल एससी/एसटी कोर्ट ने मृयालगुडा पुलिस को रामगोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा है. याचिका में यह भी कहा गया कि राम गोपाल वर्मा मृतक के परिवार की मर्जी के बिना उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, साल 2018 में ऑनर किलिंग की दर्दनाक घटना हुई थी, इस घटना में जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी, उसके पिता ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा कि चूंकि ये मामला अभी अदालत में लंबित है और फैसला नहीं आया है, ऐसे में इस घटना पर फिल्म नहीं बननी चाहिए. इस मामले के आरोपी ने खुदकुशी भी कर ली है.
बता दें कि 2018 में ये मामला झूठी शान के नाम पर कथित तौर पर की गयी हत्या की घटना के रूप में चर्चित रहा था. इसमें एक लड़की ने दूसरी जाति के शख्स से शादी कर ली थी. जिसके बाद लड़की के पति की हत्या करवा दी गई थी. इस मामले में लड़की के पिता पर आरोप लगे थे.
Posted By: Divya Keshri