बरेली जंक्शन के आरपीएफ थाने के सब इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज, जानें मामला

बरेली में आरपीएफ थाने के सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला एक वर्ष पुराना है. न्यायालय के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें एक व्यक्ति को बेवजह हिरासत में रखने, पीटने और वसूली करने का आरोप लगाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2023 4:53 PM
an image

Bareilly : उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन पर स्थित आरपीएफ थाने के सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों पर बेवजह एक व्यक्ति को हिरासत में रखकर पीटने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, यह मामला एक वर्ष पुराना है. मगर, यह एफआईआर न्यायालय (कोर्ट) के आदेश पर दर्ज की गई है. इसमें एक व्यक्ति को बेवजह हिरासत में रखने, पीटने और वसूली करने का आरोप लगाया गया था.

यह है मामला

शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी निवासी संजीव गुप्ता पिछले वर्ष 30 सितंबर, 2022 की सुबह 3 बजे अपने भाई के साथ बरेली जंक्शन पर लखनऊ से आने वाले रिश्तेदारों को लेने आए थे. उनके भाई को आरपीएफ थाना पुलिस ने पकड़ लिया. वह अपने भाई को छुड़ाने के लिए आरपीएफ थाने पहुंचे. उनका आरोप था उस वक्त थाने में महिला सब इंस्पेक्टर चांदनी थीं. उन्होंने भाई को पकड़ने का कारण पूछा. इस पर सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इनके पास जंक्शन पर आने का प्लेटफार्म टिकट नहीं था. इसलिए पकड़ा गया है.

अवैध रूप से लगे ठेले की वीडियो बनाई तो पुलिसकर्मी हो गए नाराज

उन्होंने भाई को छोड़ने की बात कही. इस पर बताया कि जंक्शन आने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है. जिसके चलते 2000 रूपये की चालान राशि की मांग की. मगर, सुबह में उनके पास रूपये नहीं थे. जिसके चलते वह घर पैसे लेने जा रहे थे. इसी दौरान जंक्शन के सर्रकुलेटिंग एरिया में संजीव गुप्ता ने अवैध रूप से लगे ठेले आदि की वीडियो बनानी शुरू कर दी. इस पर थाने के सिपाही कुलदीप और जसविंदर ने उनसे अभद्रता की.

इसके साथ ही उनको पकड़ कर मोबाइल छीन लिया. पुलिसकर्मी थाने ले आए. इसके बाद पिटाई का भी आरोप है. इस मामले में उनके चाचा और परिजनों ने जमानत कराकर छुड़ाया. इसके बाद आरपीएफ थाने की सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई कर आरपीएफ थाने की सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज के आदेश दिए. इसके बाद रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version