कानपुर: हैलट अस्पताल में युवक को पीटने पर 10 जूनियर डॉक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज, वीडियो वायरल
कानपुर में 14 मार्च की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद डरे-सहमे म्यूजिक टीचर के अंदर हिम्मत जागी और उसने पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस आयुक्त के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.
Kanpur: कानपुर के लाला लाजपतराय अस्पताल (हैलट) में जूनियर डॉक्टरों के एक बच्चे को बेरहमी से पीटने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. एक म्यूजिक टीचर ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई थी.
कानपुर में 14 मार्च की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद डरे-सहमे म्यूजिक टीचर के अंदर हिम्मत जागी और उसने पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस आयुक्त के आदेश पर डॉ. कुलदीप कुमार समेत दस जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में बलवा, मारपीट, जान से मारने का प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
क्या है पूरा मामला
नवाबगंज थानाक क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी के रहने वाले आकाश शर्मा पेशे से म्यूजिक टीचर हैं. आकाश के मुताबिक वह 14 मार्च को बुआ के बेटे अनीस को लेकर हैलट में इंजेक्शन लगवाने गए थे. अनीस अंदर चला गया और वह बाइक पर ही बैठे रहे. तभी उन्होंने देखा कि कुछ डॉक्टर एक बच्चे को पीट रहे हैं. उनके रोकने पर भी जब वह नहीं माने तो उन्होंने डायल 112 में शिकायत करने की कोशिश की.
Also Read: योगी सरकार के छह साल में 10 हजार से ज्यादा एनकाउंटर, मेरठ अव्वल, जानें कितने अपराधी हुए कहां हुए ढेर
इस पर गुस्साए डॉ. कुलदीप कुमार समेत अन्य डॉक्टरों ने वीडियो बनाने के शक में आकाश शर्मा का फोन छीन लिया और फिर घसीटते हुए गैलरी में ले गए, वहां उनकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद पीड़ित आकाश हैलट पुलिस चौकी और स्वरूप नगर थाने शिकायत करने गए. लेकिन, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
पुलिस आयुक्त से मिलकर की शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने भाजपा नेता के साथ पुलिस आयुक्त से मुलाकात की. इसके बाद स्वरूप नगर थाने में कमिश्नर के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी आरोपी चिकित्सकों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर