धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी शुभंकर झा द्वारा कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करवाया था. इसके आधार पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. शुभंकर झा ने आवेदन में अपने पुत्रवधु के भाई भागलपुर के गोपालपुर निवासी राजीव कुमार पर मारपीट, रंगदारी मांगने व घर की महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. बताया कि उनके पुत्र रोशन की पत्नी प्रिया कुमारी झा की मृत्यु गत 16 जुलाई को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना 15 जुलाई को ही उसके मायके वालों को दे दी गयी थी. जब उनके बहु के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. तभी प्रिया का भाई राजीव कुमार कई लोगों के साथ पिस्टल, हॉकी स्टीक आदि से लैस होकर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान 15 लाख रुपये रंगदारी भी मांगी और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया.
कोर्ट में शिकायतवाद के आधार पर शुक्रवार को जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज किया गया है. सिंदरी निवासी वादी संजय कुमार ने आवेदन देकर बताया कि उसने धैया निवासी आरके सिंह से जमीन की बिक्री का एग्रिमेंट बनाया और उसके आधार पर उसने 9.62 लाख रुपये लिये. वर्ष 2012 में आरके सिंह ने मूल रैयत से एक सेल डीड मेरी पत्नी काकुली देवी तथा दूसरा सेल डीड मेरी चाची शिवमनी देवी के नाम से धनबाद में रजिस्ट्री करायी. इस सारी प्रक्रिया से पहले आरके सिंह ने जो जमीन दिखायी थी वह बाद में जांच के समय नहीं दिखी. जब उसकी जानकारी उसे दी तो वह टाल मटोल करने लगा. पांच फरवरी 2023 को जब आरके सिंह के घर गये और पैसे वापस मांगा तो वह गाली गलौज करने लगा और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया.
Also Read: धनबाद : नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को तीन वर्ष की कैद