गोड्डा : पोड़ैयाहाट के स्कूल में गोलीबारी का मामला, हमलावर शिक्षक रवि रंजन की इलाज के दौरान मौत

आदर्श सिंह के शव को परिजनों ने एंबुलेंस से यूपी के चंदौली ले गये. जहां उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. बेटे की मौत की खबर सुनकर आदर्श के पिता पोड़ैयाहाट पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2024 5:14 AM

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के अपग्रेड हाइस्कूल, चतरा में प्रेम-प्रसंग मामले में हुए गोलीकांड में घायल शिक्षक रवि रंजन की मौत मंगलवार की देर रात हो गयी. मायागंज भागलपुर में इलाजरत रविरंजन को बेहतर उपचार के लिए सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उसकी जान चली गयी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम भागलपुर के मायागंज में हुआ. अंतिम संस्कार भी भागलपुर में कर दिया गया. गोलीकांड के आरोपी शिक्षक की मौत की पुष्टि थाना प्रभारी ताराचंद ने की है. मालूम हो कि हत्यारोपी शिक्षक रवि रंजन ने शिक्षक आदर्श सिंह व शिक्षिका सुजाता कुमारी को गोली मारने के बाद खुद को भी सिर में गोली मार ली थी.

आदर्श के शव को ले जाया गया यूपी, पिता ने कहा-उनका बेटा चरित्रवान, आरोप गलत

आदर्श सिंह के शव को परिजनों ने एंबुलेंस से यूपी के चंदौली ले गये. जहां उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. बेटे की मौत की खबर सुनकर आदर्श के पिता पोड़ैयाहाट पहुंचे थे. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी उनके पिता को दी. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को एंबुलेंस पर रखकर ले जाया गया है. मृत शिक्षक आदर्श के पिता ने कहा कि उनका पुत्र चरित्रवान हैं. चरित्र पर लांछन लगाया गया है. उनका लड़का यहां नौकरी करने आया था. इस प्रकार का आरोप गलत है. उनके पुत्र का कोई दोष नहीं था.

Also Read: गोड्डा : पोड़ैयाहाट स्कूल गोलीकांड की घटना से शिक्षक की करतूत से शर्मसार हुआ शिक्षा का मंदिर

Next Article

Exit mobile version