Loading election data...

निर्माता विभु अग्रवाल पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

बॉलीवुड फिल्म निर्माता विभु अग्रवाल पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. कंपनी की कंट्री हेड अंजलि रैना पर भी मामला दर्ज हुआ है.

By Divya Keshri | August 6, 2021 8:47 AM

बॉलीवुड फिल्म निर्माता विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) नयी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे है. फिल्म निर्माण कंपनी उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है. विभु पर एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है.

विभु अग्रवाल पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप

एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्माण कंपनी उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ मुंबई में आईपीसी की धारा 354 के तहत एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है. कंपनी की कंट्री हेड अंजलि रैना पर भी मामला दर्ज हुआ है.

उल्लू ऐप पर विभु अग्रवाल ने कही थी ये बात

कंपनी अश्लील और वयस्क सामग्री के निर्माण के लिए चर्चा में रही है. इस साल मई में ईटाइम्स से बात करते हुए विभु अग्रवाल ने कहा था कि हम उल्लू के प्रति लोगों की धारणा बदलना चाहते है. जब आप ULLU के बारे में बोलते हैं तो लोग आपको अलग तरह से देखते हैं, जिसे हम बदलना चाहते हैं.

Also Read: दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश की मुश्किलें नहीं हुई कम, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका

उल्लू ऐप पर इस भाषा में फिल्में मिलती है

2019 में विभु अग्रवाल ने उल्लू ऐप लॉन्च किया और उन्होंने एक फिल्म भी प्रोड्यूस की है, जिसका नाम ‘बात बन गई’ था. वहीं, एप की बात करें तो इसपर हिंदी-अंग्रेजी, तमिल, मराठी और तेलुगु जैसी भाषाओं में फिल्में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version