15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: अवैध खनन रोकने गई टीम पर हुए हमले में दर्ज हुआ मुकदमा, जिलाधिकारी पहुंचे बाह तहसील, जानें पूरा मामला

आगरा में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार और दो होमगार्ड घायल हो गए थे. तहसीलदार की तहरीर के आधार पर थाना जैतपुर में आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आगरा की बाह तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. जेसीबी द्वारा उन्हें कुचलना का प्रयास किया गया, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार और दो होमगार्ड घायल हो गए. तहसीलदार प्रवेश कुमार की तहरीर के आधार पर थाना जैतपुर में आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. साथ ही आगरा के जिलाधिकारी शुक्रवार को बाह तहसील पहुंचे और उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिए.

सूचना पर पहुंची थी टीम

दरअसल, गुरुवार को बाह तहसील अधिकारियों को सूचना मिली की थाना जैतपुर क्षेत्र के नहटोली नहर के पास मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद सूचना के आधार पर तहसीलदार प्रवेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें एक ट्रैक्टर बरामद हुआ, जिसमें मिटटी भरी हुई थी. उन्होंने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया और उससे थोड़ा आगे बढ़ने पर देखा कि एक जेसीबी द्वारा मिट्टी खोदी जा रही थी. ऐसे में तहसीलदार जेसीबी को रोकने के लिए कहा लेकिन चालक जेसीबी लेकर भागने लगा.

तहसीलदार अपनी टीम के साथ बोलेरो से उसका पीछा करने लगे तो जेसीबी चालक ने जेसीबी को मोड़ लिया और तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया. मगर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और उनके साथ मौजूद अन्य लोग इस हमले में बाल-बाल बच गए लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई.

Also Read: आगरा: कॉलोनी में जलभराव की समस्या से रहवासियों में आक्रोश, बदबूदार पानी में बैठकर किया धरना-प्रदर्शन
आठ लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

तहसीलदार प्रवेश कुमार ने बताया कि अंधेरा होने के चलते जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटनास्थल से करीब सात ट्रैक्टर और एक व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया गया. इसके बाद घायल तहसीलदार, नायब तहसीलदार और दो होमगार्ड मेडिकल कराने के लिए पहुंचे. मेडिकल कराने के बाद तहसीलदार प्रवेश कुमार ने थाना जैतपुर में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें जेसीबी मशीन के मालिक सहित आठ लोगों पर जानलेवा हमले सहित अवैध खनन की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

शुक्रवार को आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी बाह तहसील पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. और कहा है कि तहसील क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होना चाहिए. अगर कोई अवैध खनन करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

Also Read: Indian Railways: दिवाली-छठ के लिए लखनऊ से पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग हुई शुरू, यहां देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें