पश्चिम बंगाल में छोटी हिलसा को पकड़ने पर लगेगी रोक, जल्द बनेगा कानून : सीएम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छोटी हिलसा को पकड़ने पर जल्द ही रोक लगाने का निर्णय लिया है. बांग्लादेश सरकार ने कानून बना कर 500 ग्राम से कम वजन वाली हिलसा को पकड़ने पर रोक लगा दी है.

By Shinki Singh | November 25, 2022 11:35 AM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विधानसभा में बताया राज्य में हिलसा मछली की संख्या बढ़ाने के लिए डायमंड हार्बर में हिलसा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र स्थापित किये गये हैं. इससे राज्य में हिलसा की संख्या बढ़ी है. हिलसा के मामले में हम आत्मनिर्भर बन गये हैं. अब हमें पड़ोसी देश बांग्लादेश से आयात करने की आवश्यकता नहीं.

Also Read: मुर्शिदाबाद में नदिया के तृणमूल नेता की गोली मार कर हत्या, इलाके में हड़कंप, अभियुक्त फरार
500 ग्राम से कम वजन वाली मछली को पकड़ने पर रोक

उत्पादन को और अधिक बढ़ाने के लिए 500 ग्राम से कम वजन वाली मछली को पकड़ने पर रोक लगाने की जरूरत है. पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने से पहले जागरूकता पर जोर दिया जाये. सीएम ने कहा : प्रतिबंध लगाना अच्छा है, लेकिन मुझे लगता है कि हम केवल एक कानून लाकर हिलसा को पकड़ने और बेचने से नहीं रोक सकते. हमें आम लोगों में जागरूकता बढ़ानी होगी. बांग्लादेश सरकार ने कानून बना कर 500 ग्राम से कम वजन वाली हिलसा को पकड़ने पर रोक लगा दी है. मंत्री ने कहा कि विभाग छोटी हिलसा को पकड़ने पर रोक लगाने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहा है.

कई जगहों पर हिलसा मछली की देखी जा रही है कमी 

हावड़ा जिला के अमता से तृणमूल कांग्रेस विधायक सुकांत पाल ने खेद व्यक्त किया कि हाल के दिनों में रूपनारायण नदी और उसके आस-पास के क्षेत्रों सह कोलाघाट में हिलसा मछलियां कम हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि कोलाघाट थर्मल पावर प्लांट के प्रदूषण का खामियाजा मछलियों को भुगतना पड़ा है. पाल ने पूछा कि क्या विभाग ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कोई कदम उठाया है ? इसके जवाब में राज्य के मत्स्य मंत्री बिप्लब रायचौधरी ने कहा कि 500 ग्राम से कम वजन वाली हिलसा पकड़ने और बेचने से कुछ क्षेत्रों में हिलसा की कमी हो गयी है. उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने छोटी हिलसा मछली पकड़ने और बेचने पर रोक लगाने के लिए बाजारों में जागरूकता पर जोर दिया है.

Also Read: पीएम की जी20 बैठक में ममता मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में लेंगी हिस्सा

Exit mobile version