Loading election data...

झारखंड में मवेशी कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या

झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में एक मवेशी कारोबारी की हत्या कर दी गयी है. हत्या की घटना सामने आने के बाद से लोगों में भय का माहौल है. बताया गया है कि सोयको थाना क्षेत्र के बलंगा में शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2020 2:48 PM

खूंटी (चंदन कुमार) : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में एक मवेशी कारोबारी की हत्या कर दी गयी है. हत्या की घटना सामने आने के बाद से लोगों में भय का माहौल है. बताया गया है कि सोयको थाना क्षेत्र के बलंगा में शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

मृतक की पहचान बारूपीड़ी गांव निवासी संजय पूर्ति (35) के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को मवेशी खरीदने के लिए घर से निकला था. रात में वह घर नहीं लौटा. रविवार सुबह पता चला कि बलंगा के पास उसका शव बरामद किया गया है.

घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों के बारे में कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया था. इस सिलसिले में न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है, न ही अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

Also Read: Jharia News: भौरा में JMM नेता शंकर रवानी व उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या

संजय पूर्ति के परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजय की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. किसी के साथ उसका विवाद था, इसके बारे में भी घर के किसी सदस्य को कुछ नहीं मालूम. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस रुपये की छिनतई, पशु तस्करी, आपसी रंजिश सहित तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

झारखंड में मवेशी कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या 2

एक सप्ताह पहले ही सोयको थाना क्षेत्र के ओतोंगओड़ा में ग्राम प्रधान पौलुस मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसका भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है. एक सप्ताह के भीतर एक ही क्षेत्र में दो-दो हत्याकांड से ग्रामीणों में भय का माहौल है. वहीं, पुलिस के लिए गुत्थी सुलझाने की चुनौती है.

Also Read: मां ने प्लास्टिक की रस्सी से गला दबाकर चार माह की मासूम को मार डाला

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version