Loading election data...

पशु शेड निर्माण योजना में अधिकारियों द्वारा राशि गबन करने की बात निकली झूठी, जांच के बाद हुई पुष्टि

जब मनरेगा अधिकारियों ने शिकायत करने वाले लाभुक विक्की मंसूरी, सकीला बीबी के बारे में योजनाओं की जानकारी ली तब उन्हें इस बात की जानकारी ली.

By Sameer Oraon | March 23, 2023 2:12 AM
an image

रमकंडा प्रखंड की बलिगढ़ पंचायत की पशु शेड निर्माण योजना में मेठ एवं राजमिस्त्री (स्किल्ड, सेमी स्किल्ड) की राशि उनके खाते में हस्तांतरित हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि बलिगढ़ पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत पशु शेड के पांच लाभुकों ने मेठ व मेसन की राशि संबंधित मजदूरों के खाते में भेजने के बजाय अधिकारियों द्वारा गबन कर लेने की शिकायत की थी.

इसके बाद जब मनरेगा अधिकारियों ने शिकायत करने वाले लाभुक विक्की मंसूरी, सकीला बीबी, मंसूर मंसूरी, सलीमा बीबी व प्रियंका देवी के खेत में पशु शेड निर्माण योजनाओं की भुगतान से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर लाभुकों के बैंक खातों की जांच करायी, तो पता चला कि विक्की मंसूरी के गाय शेड में काम करनेवाले हिना बीबी के बैंक खाता में पिछले 10 फरवरी को ही 3912 रुपये मेठ मेसन की राशि पहुंची है.

वहीं इसी योजना में मो. विक्की व नसीम मंसूरी के खाते में तकनीकी समस्या के कारण राशि नही भेजी गयी. इसी तरह सकीला बीबी के पशु शेड निर्माण योजना में पिछले 10 फरवरी को जलील मंसूरी व खुर्शीद मंसूरी के बैंक खाते में भी 5112-5112 रुपये भेजे गये हैं. इसी तरह मो. फारुख मंसूरी के बैंक खाता में 5148 रुपये पहुंचा है.. वहीं कमरून बीबी के खाते में गड़बड़ी के कारण राशि नही भेजी गयी.

इसके अलावे सलीमा बीबी के पशु शेड में मो. मारूफ मंसूरी के बैंक खाता में 5148 रुपया तथा राजवान मंसूरी के बैंक खाता में 5148 रुपये, प्रियंका देवी के पशु शेड में रविन्द्र कुमार रवि के बैंक खाता में 5148, बिजेंद्र कुमार राम के खाता संख्या में 5148, सतेंद्र राम के बैंक खाता में 5148 व उर्मिला देवी के खाता संख्या में भी 3912 रुपये पिछले 10 फरवरी को ही पहुंच चुके हैं.

बिना जांच किये शिकायत करना गलत

इस संबंध में मनरेगा बीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत करने वाले लाभुकों के खातों की जांच की गयी, तो उनके खाते में 10 फरवरी को ही मेठ व मेसन की राशि पहुंच चुकी है. अधिकारियों द्वारा राशि गबन किये जाने का आरोप लगाकर शिकायत करना गलत है.

Exit mobile version