चक्रधरपुर पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, 100 से अधिक पशु जब्त
चक्रधरपुर पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए लगभग 100 पशु को पुलिस ने पकड़ा है. इसके साथ कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : चक्रधरपुर पुलिस को एक बार फिर पशु तस्करी मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने 100 से अधिक पशुओ के साथ लोगों को हिरासत में लेने की सूचना हैं लेकिन अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी की बात से इंकार कर रही है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. पश्चिम बंगाल के कुछ पशु तस्कर चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बड़े पैमाने में पशु तस्करी कर रहे थे. चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर से बांझीकुसूम होते हुए कुदलीबाड़ी के रास्ते से पश्चिम बंगाल ले जाने वाले थे. सुचना महत्वपूर्ण था, इसलिए पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया गया.
मंगलवार रात लगभग 12 बजे चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग के पदमपुर के पास लगभग 100 पशुओं को लेकर कुछ लोग जा रहे थे, तभी पुलिस छापामारी कर दिया. हालांकि कुछ पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लगभग 100 पशु को पकड़ कर चक्रधरपुर थाना ले आई है. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि लगभग 100 पशु को पुलिस पकड़ा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पशु लेने के लिए आधार कार्ड लेकर थाना पहुंचे सैकड़ों लोग
गोवंशीय पशु की तस्करी झारखंड में पूरी तरह प्रतिबंध है, लेकिन लगातार पशु की तस्करी हो रही है. पूर्व में लगभग 102 पशु को चक्रधरपुर पुलिस पकड़ा था और कई लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा था. बाद में पुलिस सभी पशु को चक्रधरपुर के किसानों के बीच आधार कार्ड लेकर पकड़े गए पशु को नि:शुल्क दे दिया था. इसके बाद मंगलवार की रात फिर चक्रधरपुर पुलिस ने पशु पकड़ा तो चक्रधरपुर में आग की तरह यह बात फैल गई. जिस कारण से विभिन्न गांवों से सैकड़ों ग्रामीण आधार कार्ड लेकर चक्रधरपुर थाना पशु लेने पहुंच गए हैं.