Jharkhand News: बांग्लादेश ले जा रहे 47 पशुओं को धनबाद में गो रक्षा दल ने पकड़ा, पशु तस्करों ने दी धमकी
बिहार के रास्ते बांग्लादेश ले जा रहे कंटेनर में लदे 47 पशुओं को धनबाद के लोहार बरवा के समीप गो रक्षा दल ने बरामद किया है. पशु तस्करों ने इन पशु छोड़ने की धमकी दी. वहीं, पुलिस को फोन किया गया, लेकिन कहीं से कोई सहायता नहीं मिली. आखिर में गो रक्षा दल ने ही बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया.
Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड लोहार बरवा के समीप गो रक्षा दल प्रमुख के सुमंत शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह 47 गोवंशीय पशु लदा डाक पार्सल लिखा कंटेनर पकड़ा गया. इसमें सात पशु की मौत पहले हो चुकी थी. पशुओं को गो रक्षा दल के लोगों ने कंटेनर समेत बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया. जीवित गोवंशीय पशुओं को गंगा गोशाला, कतरास भेज दिया गया है. कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. गो रक्षा प्रमुख सुमंत शर्मा के आवेदन पर बरवाअड्डा थाना में वाहन मालिक, चालक एवं अज्ञात गो तस्करों के खिलाफ गोवंश पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ठूंस- ठूंस कर भरे हुए थे पशु
कंटेनर में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. इसमें तीन, चार पशु छोटे, छोटे थे. गो रक्षा प्रमुख सुमंत शर्मा ने बताया कि कंटेनर में कुल 47 गोवंशीय पशु लदे थे. इसमें 40 जीवित थे. वहीं, बरवाअड्डा पुलिस का कहना है कि कंटेनर में 40 पशु ही मिले हैं. मरा हुआ पशु नहीं मिला है.
कंटेनर चढाने की कोशिश : सुमंत शर्मा
गो रक्षा दल प्रमुख के सुमंत शर्मा ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली थी कि सासाराम (बिहार) से चार- पांच डाक पार्सल लिखे कंटेनर से गोवंशीय पशु लादकर जीटी रोड से पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश ले जाया जा रहा है. जानकारी मिलते ही गो रक्षा दल से जुड़े अपने सहयोगियों को दी गयी. जीटी रोड पर अपने सहयोगियों के साथ सुबह करीब साढ़े तीन बजे कंटेनर को रोकने की कोशिश की गयी, तो कंटेनर चालक ने हमलोगों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह बच गये. फिर एक ट्रक व बस से सहयोग लेकर कंटेनर को पकड़ा.
पुलिस ने नहीं की मदद
सुमंत शर्मा ने कहा कि कंटेनर पकड़ने के बाद जिले के बड़े अधिकारियों से लेकर थाना तक को फोन किया. किसी ने फोन नहीं उठाया. करीब तीन घंटे बाद बरवाअड्डा पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची. बड़े पदाधिकारियों का आदेश नहीं मिलने की बात कहकर वापस लौट गयी. फिर हमलोग खुद कंटेनर लेकर बरवाअड्डा थाना ले जाकर सुपुर्द कर दिया. इस दौरान गो तस्कर चारपहिया व दो पहिया वाहन से कंटेनर के आसपास मंडराने लगे और हमलोग को भाग जाने को कहा.
पशु तस्कर ने दी धमकी
सुमंत शर्मा ने बताया कि पकड़े गये कंटेनर के समीप मैं खड़ा था. इस दौरान कंटेनर चालक के मोबाइल पर किसी का फोन आया. चालक ने कहा मालिक आपसे बात करना चाहते हैं. फिर मैंने पूछा आप कौन हैं. जवाब मिला सिंह जी बोल रहे हैं. अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि गाड़ी छोड़ दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इस पर गाड़ी नहीं छोड़ने की बात कही, तो सिंह ने कहा कि डीएसपी जा रहे हैं. वह खुद गाड़ी छुड़वायेंगे. तुम कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. इसके बाद फोन काट दिया गया.
कंटेनर में थे अलग-अलग नंबर
कंटेनर में कई नंबर प्लेट थे. नंबर प्लेट खोलने से अलग – अलग नंबर प्लेट निकल रहे थे. सूत्रों के अनुसार, पशु तस्कर गो रक्षा दल व उसके गुप्तचरों को धोखा देने के लिए जगह- जगह नंबर प्लेट देते हैं. सभी नंबर क्रमानुसार चिपके रहते हैं. उठाने पर अलग- अलग गाड़ी का नंबर निकलता है. पकड़े गये कंटेनर का पहला नंबर NL 02Q 6193 था. वहीं, नंबर हटाने पर दूसरा नंबर NL 02Q 8906 मिला.
मामला दर्ज कर लिया गया है : थानेदार
इस संबंध में थानेदार सुमन कुमार ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जब्त गोवंशीय पशु को गोशाला भेज दिया गया है.
Posted By: Samir Ranjan.