झारखंड: पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, 6 तस्करों को जेल, 10 मवेशी जब्त, किसानों को सौंपा

शुक्रवार सुबह लगभग तीन बजे पिकअप वैन केरवाड़ी मोड़ पहुंची. पुलिस ने पिकअप वैन को रोकते हुए जांच की. जांच के क्रम में वाहन पर दस मवेशी लोड मिले. पुलिस ने वाहन पर लोड मवेशी के कागजात की मांग की, लेकिन किसी प्रकार का कागजात पेश नहीं किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 5:16 PM

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज. पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले से 10 मवेशियों को लेकर रांची जिले के पंडरी जा रहे 6 मवेशी तस्करों को लोहरदगा की कुड़ू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. मवेशी तस्करों की रेकी करते हुए मवेशी लदे वाहन को लेकर जा रहे कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गुप्त सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

बताया जाता है कि पशु तस्कर गढ़वा जिले के रेहला से पिकअप वैन (जेएच 03 एजे 2503) में दस मवेशियों को लोड करते हुए तस्करी के लिए रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के पंडरी लेकर जा रहे थे. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि मवेशी तस्कर गढ़वा जिले से दस मवेशियों को लोड कर एक पिकअप वैन से रांची जिले के पंडरी में पहुंचाने के लिए एक कार रेकी करते हुए आ रही है. थाना प्रभारी ने वाहन जांच अभियान शुरू करते हुए थाना क्षेत्र के केरवाड़ी मोड़ के समीप वाहनों की जांच शुरू की. गुरुवार देर रात्रि लगभग दो बजे नेशनल हाईवे-75 कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर केड़वारी मोड़ के समीप चंदवा की तरफ से आ रही सफेद रंग की कार को पुलिस ने रोका. कार सवार से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मवेशी लदा वाहन पीछे से आ रहा है. पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लिया तथा मवेशी लदे पिकअप वैन का इंतजार करने लगी.

Also Read: हजारीबाग लोकसभा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन केस, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी पर Rs 200 जुर्माना

वाहन जांच के क्रम में पिकअप वैन में लदे मवेशी जब्त

शुक्रवार सुबह लगभग तीन बजे पिकअप वैन केरवाड़ी मोड़ पहुंची. पुलिस ने पिकअप वैन को रोकते हुए जांच की. जांच के क्रम में वाहन पर दस मवेशी लोड मिले. पुलिस ने वाहन पर लोड मवेशी के कागजात की मांग की, लेकिन किसी प्रकार का कागजात पेश नहीं किया गया. जांच के क्रम में किसी तरह का कागजात पुलिस के सामने पेश नहीं किया जा सका. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करी की सूचना थी. इसके बाद कुड़ू- चंदवा मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के क्रम में शुक्रवार अहले सुबह एक पिकअप वैन पर लदे मवेशियों को जब्त किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में वाहन चालक गढ़वा जिले के रेहला गांव शाहरुख खान, डाल्टेनगंज पहाड़ी मुहल्ला निवासी राजा अली, नौशाद खलिफा, कार से रेकी कर रहे डाल्टेनगंज कसाई मुहल्ला निवासी इरशाद कुरैशी, रांची डोरंडा निवासी साबिर कुरैशी एवं शाहपुर पलामू निवासी शेरू खान को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए लोहरदगा जेल भेज दिया है. पकड़े गए सभी मवेशियों को पुलिस ने जिम्मेनामा पर किसानों के बीच वितरित कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मवेशी तस्कर के खिलाफ अभियान चलाने में कुड़ू थाना के सअनि राजकुमार बैठा, प्रेम कुमार तथा पुलिस जवानों की अहम भूमिका रही.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, आप भी नाम सुनकर चौंक उठेंगे

Next Article

Exit mobile version