झारखंड में ज्यूडिशियल एकेडमी और हाइकोर्ट का बोर्ड लगा, कार से कर रहे थे गो तस्करी, तीन लोग गिरफ्तार

शहर के सुजायत चौक पर ज्यूडिशियल एकेडमी झारखंड (रांची) का बोर्ड लगे कार (जेएच01एल 9001) से पुलिस ने तीन गो-तस्करों को पकड़ा. कार की डिक्की से एक बछड़ा भी बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2022 9:31 AM
an image

हजारीबाग शहर के सुजायत चौक पर ज्यूडिशियल एकेडमी झारखंड (रांची) का बोर्ड लगे कार (जेएच01एल 9001) से पुलिस ने तीन गो-तस्करों को पकड़ा. कार की डिक्की से एक बछड़ा भी बरामद किया गया. कार भी जब्त कर ली गयी है. गिरफ्तार तस्करों में हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र स्थित चिस्तिया मुहल्ला निवासी मो असगर कुरैशी, मो इम्तियाज और रांची लोअर बाजार थाना क्षेत्र का गुदड़ी चौक निवासी मो सलीम कुरैशी है.

पुलिस के अनुसार, कार के आगे ज्यूडिशियल एकेडमिक, झारखंड रांची और पीछे उच्च न्यायालय का बोर्ड लगा था. जब्त मवेशी को पुलिस ने पिंजरापोल गोशाला में पहुंचा दिया है. पुलिस पूछताछ में मो सलीम कुरैशी ने कबूल किया कि पुलिस को झांसा देने के लिए कार में ज्यूडिशियल एकेडमिक का बोर्ड लगा कर तस्करी की जाती थी. पूरे मामले में सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने कहा कि जब्त कार के पंजीयन नंबर व इंजन नंबर के आधार पर डीटीओ कार्यालय से ब्योरा मांगा गया है. ऑनलाइन जांच करने पर कार डीआइजी के नाम से निबंधित दिख रहा है.

Exit mobile version