9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : ट्रकों पर जरूरी सेवा का पास लगाकर कोडरमा के रास्ते मवेशियों की तस्करी, 4 गिरफ्तार

कोडरमा : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर 2 माह से लागू लॉकडाउन के बीच पशु तस्करी का भी खेल जारी है. झारखंड के कोडरमा जिला के रास्ते पशुओं की तस्करी किये जाने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. चंदवारा पुलिस ने देर रात रांची-पटना रोड पर चेक नाका के पास जांच के दौरान पशु ले जा रहे तीन ट्रकों को जब्त किया.

कोडरमा : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर 2 माह से लागू लॉकडाउन के बीच पशु तस्करी का भी खेल जारी है. झारखंड के कोडरमा जिला के रास्ते पशुओं की तस्करी किये जाने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. चंदवारा पुलिस ने देर रात रांची-पटना रोड पर चेक नाका के पास जांच के दौरान पशु ले जा रहे तीन ट्रकों को जब्त किया.

Also Read: झारखंड में रेल हादसा, कोडरमा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

जब्त ट्रकों पर करीब 100 से अधिक पशु लदे हैं. पशुओं को ठूंसकर ट्रक पर लादा गया था. ऐसे में कई पशुओं की मौत भी हो गयी. जानकारी के अनुसार, चेकनाका के पास सूचना के आधार पर पुलिस की टीम जांच कर रही थी. इसी दौरान पहले दो ट्रकों को जब्त किया गया, जबकि पीछे से आये एक अन्य 709 ट्रक की जांच में भी उस पर पशु लदे मिले.

Undefined
Jharkhand : ट्रकों पर जरूरी सेवा का पास लगाकर कोडरमा के रास्ते मवेशियों की तस्करी, 4 गिरफ्तार 3

पुलिस टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में पुलिस पशुओं को रखने के लिए झुमरीतिलैया स्थित गोशाला ले गयी, पर वहां ट्रक खोलने के साथ ही हैरान करने वाली तस्वीर दिखी. पशुओं को ठूंस-ठूंसकर ट्रकों में लोड किया गया था. इसकी वजह से करीब 2 दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी थी. मौके पर डीएसपी संजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी शाहिद रजा व अन्य मौजूद थे.

ऊपर चावल-धान, नीचे पशु

इस मामले में हैरान करने वाली एक बात और सामने आयी है. जिन ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है, उसमें जरूरी सामान ले जाने से संबंधित पास चिपका है. तस्कर इसी का फायदा उठाते हुए इन दिनों पशुओं की तस्करी कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इसको लेकर एक गिरोह सक्रिय है.

Undefined
Jharkhand : ट्रकों पर जरूरी सेवा का पास लगाकर कोडरमा के रास्ते मवेशियों की तस्करी, 4 गिरफ्तार 4

ट्रकों पर जरूरी सामान ले जाने के संबंध में सरकार के निर्देश का भी जिक्र है, ताकि किसी को संदेह न हो. यही नहीं, ट्रकों में ऊपर चावल और धान लोड किया गया था, जबकि नीचे पशु लदे थे. इसके अलावा नीचे के हिस्से में मिट्टी की मोटी परत और साइड में थर्मोकोल लगाया गया है.

Also Read: कोडरमा स्टेशन पहुंची दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन, झारखंड लौटे 2409 प्रवासी मजदूर

जब्त ट्रकों को बिहार के नवादा की तरफ से बंगाल ले जाने की प्रारंभिक जानकारी सामने आयी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद मामला और स्पष्ट होगा. गिरफ्तार आरोपियों में दो चालक व दो उप-चालक बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें