Loading election data...

CBI Raid: बंगाल में सीबीआई का एक्शन, चिटफंड मामले में टीएमसी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी

CBI Raid: टीएमसी नेता सुबोध अधिकारी और उनके भाई के विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई की रेड पड़ रही है. इधर, रेड के खिलाफ टीएमसी के अन्य नेताओं ने बीजेपी पर हमला किया. टीएमसी नेता और सांसद सौगत राय ने कहा है कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसी का फायदा अपने हित में उठा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 4:11 PM

CBI Raid: पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक सुबोध अधिकारी समेत अन्य छह ठिकानों पर सीबीआई ने रेड किया है. सीबीआई ने यह रेड चिटफंड मामले में की है. टीएमसी नेता सुबोध अधिकारी और उनके भाई के उत्तर 24 परगना स्थित आवास पर छापेमारी की है. गौरतलब है कि चिटफंड मामले को लेकर सीबीआई एक्शन मोड में आ गयी है. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को सीबीआई ने हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन राजू साहनी को भी गिरफ्तार किया गया था.

जारी है सीबीआई की रेड: बता दें, शुक्रवार को राजू साहनी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान सीबीआई को कुछ दस्तावेज मिले हैं इसके अलावा सीबीआई को उनके ठिकाने से सीबीआई को 80 लाख रुपये भी मिले थे, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजू साहनी को गिरफ्तार कर लिया था. उसी के बाद से सीबीआई लगातार इस मामले में रेड कर रही है. अब सीबीआई की रेड टीएमसी विधायक सुबोध सरकार के ठिकानों पर है.

बीजेपी पर सीबीआई के इस्तेमाल का आरोप: टीएमसी नेता सुबोध अधिकारी और उनके भाई के विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई की रेड पड़ रही है. इधर, रेड के खिलाफ टीएमसी के अन्य नेताओं ने बीजेपी पर हमला किया. टीएमसी नेता और सांसद सौगत राय ने कहा है कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसी का फायदा अपने हित में उठा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए कर रही है.

पार्थ चटर्जी के ठिकानों पर हुई थी ईडी रेड: गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के कई ठिकानों पर शिक्षा भर्ती घोटाला मामले को लेकर मेरी की थी. यहां तक की उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए थे. अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से ज्यादा के कैश मिले थे. फिलहाल पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी दोनों जेल में बंद हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल का झालदा कांग्रेस पार्षद हत्याकांड : शूटर जाबिर झारखंड से अरेस्ट, Kolkata CBI ने ऐसे दबोचा

Next Article

Exit mobile version