WB Coal Scam : कोयला तस्करी मामले में फिर सक्रिय हुई सीबीआई,राज्य के 12 जगहों पर छापेमारी अभियान जारी
सीबीआई अधिकारी कई टीमों में बंट गए और कोलकाता के भवानीपुर, पश्चिम बर्दवान के आसनसोल, मालदा के रतुआ और पुरुलिया गए. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह से कम से कम 12 जगहों पर तलाशी ली जा रही है.
पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में सीबीआई (CBI) एक बार फिर सक्रिय हुई है. गुरुवार सुबह से केंद्रीय जांचकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी शुरू कर दी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों के घरों या दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है, वे सभी कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला के करीबी हैं. सीबीआई अधिकारी कई टीमों में बंट गए और कोलकाता के भवानीपुर, पश्चिम बर्दवान के आसनसोल, मालदा के रतुआ और पुरुलिया गए. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह से कम से कम 12 जगहों पर तलाशी ली जा रही है.
लाला के करीबियों के घर पर सीबीआई का तलाशी अभियान
केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आसनसोल में स्नेहाशीष तालुकदार नाम के शख्स के घर पर तलाशी ली जा रही है. रतुआ में श्यामल सिंह नामक व्यक्ति के घर की तलाशी ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों लाला के करीबी हैं. उनमें से स्नेहाशीष नाम के जांचकर्ताओं को पता चला कि लाला पैसों के मामले देखता था. कोयला तस्करी मामले की जांच में गुरुवार की सुबह भवानीपुर में भी एक बहुमंजिला आवास की तलाशी ली गयी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा केंद्र सरकार के कई सेवानिवृत्त और पूर्व अधिकारियों के घरों पर भी तलाशी चल रही है. जांचकर्ताओं के साथ केंद्रीय सुरक्षा गार्ड भी हैं.
Also Read: WB News: ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी बैठक से मुख्य सचिव का दिया निर्देश, धूपगुड़ी मामले को जल्द सुलाझाये…
2020 से ही कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही है सीबीआई
2020 में कोयला तस्करी मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की थी. इस मामले में लाला मुख्य आरोपी है. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. लाला के साथी माने जाने वाले गुरुपद माजी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि तीनों को जमानत मिल गई, लेकिन गुरुपद अब तिहाड़ जेल में बंद हैं. हाल के दिनों में गौ तस्करी और कोयला तस्करी के मामले सुर्खियों में रहे हैं. राजनेताओं के नाम इससे जुड़े हैं. कोयला तस्करी मामले में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ का सामना करना पड़ा है. उधर, बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: WB Duare Sarkar : दुआरे सरकार का आठवां संस्करण कल से, 13 से 30 दिसंबर तक जमा किये जायेंगे आवेदन