24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : CBI फिर पहुंची बोलपुर, अनुब्रत मंडल के साथी राजीव भट्टाचार्य से की पूछ-ताछ

बीरभूम जिले में बुधवार को फिर 5 सदस्यीय सीबीआई की टीम पहुंची है. मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल तथा उनके सहयोगियों के विभिन्न फाइलों की जांच पड़ताल की गई है. राजीव भट्टाचार्य की संपत्ति से जुड़े दास्तावेज भी खंगाल रही है सीबीआई.

बीरभूम जिले में बुधवार को फिर 5 सदस्यीय सीबीआई की टीम पहुंची है. आज विश्व भारती के रतन कुठी अस्थाई सीबीआई कैंप में अधिकारियों ने पहुंचकर वहां एक बैठक की . मिली जानकारी के अनुसार मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल तथा उनके सहयोगियों के विभिन्न फाइलों की जांच पड़ताल की गई है. तथा कई दस्तावेज और बरामद किए गए हैं.

राजीव भट्टाचार्य से सीबीआई की टीम ने की पूछ-ताछ

मवेशी तस्करी मामले में मौजूद अनुब्रत मंडल के साथी राजीव भट्टाचार्य से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की . सीबीआई के दोबारा बोलपुर पहुंचने पर इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई. हालांकि सीबीआई सूत्रों से कुछ विशेष पता नहीं चल पाया कि आज वह लोग क्या करने के लिए आए थे, लेकिन सीबीआई की टीम कैंप में मौजूद फाइलों की जांच पड़ताल के साथ ही राजीव भट्टाचार्य से पूछताछ की.वहीं अन्य विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की.कई तरह के सवाल जवाब भी अधिकारियों से किये गये.

राजीव भट्टाचार्य के संपत्ति का जायजा लेगी सीबीआई 

बताया जाता है की राजीव भट्टाचार्य तथा उनकी पत्नी के नाम पर सात राइस मिल है. सीबीआई पता लगा रही है वर्ष 2014 के पूर्व का यह समस्त राइस मिल है या उसके बाद का . इससे पहले राजीव को कोलकाता निजाम पैलेस में सीबीआई ने बुलाकर पूछ-ताछ किया था. अब दूसरी बार बोलपुर आकर अस्थाई कैंप में ही राजीव से सीबीआई ने पूछ-ताछ की. इस दौरान सीबीआई ने बोलपुर के भूमि रजिस्ट्री ऑफिस के दो अधिकारियों से भी पूछताछ की . बैंक के अधिकारियों से भी पूछ-ताछ चलाया तथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में जानकारी ली .

अनुब्रत मंडल फिलहाल जेल हिरासत में है

मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिले के तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल फिलहाल जेल हिरासत में है. अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से ही बीरभूम जिले के बोलपुर में हड़कंप मचा हुआ है. एक बार फिर सीबीआई का बोलपुर में जाना कई तथ्यों को उजागर कर सकती है.सीबीआई फिलहाल जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें