16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : भाटडीह में सीबीआइ ने 25000 रुपये रिश्वत लेते बीसीसीएलकर्मी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

भीम बाउरी बीसीसीएल का क्वार्टर अलॉट करने के नाम पर कर्मियों से रिश्वत लेता है. महुदा वाशरी से रिटायर्ड रविलाल हांसदा से भीम ने क्वार्टर खाली नहीं करने देने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी.

धनबाद सीबीआइ की टीम ने भाटडीह ओपी क्षेत्र के 20-21 क्वार्टर गुलबाजार निवासी बीसीसीएलकर्मी भीम बाउरी को गुरुवार की रात घूस लेते गिरफ्तार किया. भीम एक रिटायर्ड कर्मी से 25000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया. सीबीआइ उसे अपने साथ धनबाद ले गयी है.

  • क्वार्टर खाली नहीं करने देने के बदले महुदा वाशरी के रिटायर्ड कर्मी से मांगे थे पैसे

  • धनबाद सीबीआइ की टीम ने गुलबाजार क्वार्टर से किया गिरफ्तार

  • महुदा 20-21 कोलियरी क्षेत्र के एक क्वार्टर सुपरवाइजर के अधीन कार्य करता है आरोपी

क्वार्टर अलॉट करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत

बताया जाता है कि भीम बाउरी बीसीसीएल का क्वार्टर अलॉट करने के नाम पर कर्मियों से रिश्वत लेता है. महुदा वाशरी से रिटायर्ड रविलाल हांसदा से भीम ने क्वार्टर खाली नहीं करने देने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी.

Also Read: झारखंड: धनबाद में टला बड़ा हादसा, जलने से बचा बीसीसीएल का क्षेत्रीय कार्यालय, आग पर ऐसे पाया गया काबू

विजय ने सीबीआइ में की शिकायत

उसके बाद रविलाल के साला विजय टुडू ने कई बार भीम से अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं माना. तब जाकर विजय ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआइ से की. विजय की शिकायत की सीबीआइ ने पुष्टि करायी.

जाल बिछाकर सीबीआइ ने भीम बाउरी को दबोचा

मामला सही पाये जाने पर भीम बाउरी को जाल बिछा कर गुरुवार की रात दबोच लिया. सूत्रों का कहना है कि महुदा 20-21 कोलियरी क्षेत्र के एक क्वार्टर सुपरवाइजर के अधीन भीम कार्यरत है.

Also Read: धनबाद के बीसीसीएल कनकनी पैच-डी परियोजना खान में मिला हीरा, होगी जांच

बीसीसीएल की 398वीं बोर्ड मीटिंग आज

बीसीसीएल की 398वीं बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में होगी. इससे पूर्व 137वीं ऑडिट कमेटी व 34 सीएसआर कमेटी की बैठक भी होगी. बैठक में सीएमडी के अलावेा डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह, डीटी (पीपी) उद्य अनंत कावले, डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या के अलावा कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद व अन्य स्वतंत्र निदेशक उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें