गोंडा में CBI का बड़ा एक्शन, 12 हजार घूस लेते पोस्टमास्टर गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप
गोंडा में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोप है कि राजाराम केवाईसी मैच्योरिटी के लिए पैसे मांग रहा था. गुरुवार को दोपहर बाद सीबीआई टीम के 2 लोग पोस्ट ऑफिस पहुंचे. राजाराम को रंगे हाथों घूस लेते पकड़ लिया.
लखनऊ. सीबीआई टीम ने शिकायत पर एक पोस्ट ऑफिस से पोस्ट मास्टर राजाराम को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई उन्हें पकड़कर मुख्यालय के सर्किट हाउस में पूछताछ की. उसके बाद लखनऊ ले गई. सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. बताया जाता है कि राजाराम 31 जुलाई को रिटायर होने वाले थे. शहर निवासी वीरेंद्र गुप्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई लखनऊ ब्रांच में की थी.
सीबीआई ने पोस्ट मास्टर को किया गिरफ्तार
आरोप है कि राजाराम केवाईसी मैच्योरिटी के लिए पैसे मांग रहा था. गुरुवार को दोपहर बाद सीबीआई टीम के 2 लोग पोस्ट ऑफिस पहुंचे. राजाराम को रंगे हाथों घूस लेते पकड़ लिया. उसके बाद सीबीआई की पूरी टीम डाक घर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता की मां के द्वारा डाकघर, बड़ागांव, जिला-गोंडा से खरीदे गए 50 हजार रुपये की एनएससी को परिपक्व होने पर जारी करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग का आरोप है.
Also Read: यूपी में पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, ‘पौधा लगाओ-पेड़ बचाओ’ संदेश के साथ मनाया जाएगा ‘वन महोत्सव’
शिकायतकर्ता से साढ़े 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप
आगे यह आरोप है कि सत्यापन के दौरान नामांकित व्यक्तियों का दावा तय करने के लिए रिश्वत की राशि को बढ़ाकर साढ़े 12 हजार रुपए कर दिया गया. शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से साढ़े 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगने व स्वीकार करने के दौरान पकड़ा. आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें सात लाख रुपए नकदी के अतिरिक्त कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया. उन्हें 20 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.