19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम हिंसा मामला : कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद बोगतुई गांव पहुंची सीबीआई की फोरेंसिक टीम, जांच शुरू

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे सीबीआई को रामपुरहाट हिंसा मामले की जांच करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सीबीआई को 7 अप्रैल तक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

बीरभूम/पानागढ़ : बीरभूम जिले के रामपुरहाट हिंसा मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की फॉरेंसिक टीम शुक्रवार को एक नंबर ब्लॉक के बोगतुई गांव पहुंच गई है. शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे कलकत्ता हाईकोर्ट ने रामपुरहाट हिंसा मामले में सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया है. हालांकि, रामपुरहाट हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सख्त रुख अख्तियार करते हुए राज्य के पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अपराधियों के खिलाफ तेज कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना के बोगतुई गांव हुई हिंसा की सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार सुबह ही सीबीआई की फॉरेंसिक टीम रामपुरहाट के एक नंबर ब्लॉक स्थित बोगतुई गांव पहुंच गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के 9 सदस्य बोगतुई गांव पहुंच गए हैं. इस टीम के साथ बर्दवान अदालत के जज शोभन मुखर्जी भी हिंसाग्रस्त गांव पहुंचे हैं.

रामपुरहाट हिंसा में आठ लोगों की जलकर मौत

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात बोगतुई गांव में कई घरों में आग लगा दी गई थी, जिसमें आठ लोगों की जलकर मौत हो गई थी. मंगलवार को हिंसा की यह घटना सामने आने के बाद इस दिन ही सीबीआई की एक टीम ने आग में जले घरों से वे लोग नमूने एकत्र किये थे, लेकिन आज हाईकोर्ट के आदेश मिलने के चंद घंटों के भीतर ही सीबीआई की फोरेंसिक टीम दोबारा बोगतुई गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: रामपुरहाट हिंसा मामला : ममता बनर्जी के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आई बीरभूम पुलिस, 200 से अधिक बम बरामद
सात अप्रैल तक हाईकोर्ट को सौंपना है प्रारंभिक रिपोर्ट

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे सीबीआई को रामपुरहाट हिंसा मामले की जांच करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सीबीआई को 7 अप्रैल तक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई न केवल मामले की जांच करेगी, बल्कि दोषियों को भी गिरफ्तार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें