एसएससी ग्रुप सी भर्ती मामले में सीबीआई ने पेश की चार्जशीट, लिस्ट में पार्थ चटर्जी सहित 16 लोगों के नाम

पश्चिम बंगाल में सीबीआई ने स्कूल सेवा आयोग भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जांच शुरू करने के 51 दिन बाद चार्जशीट पेश की है. पार्थ चटर्जी समेत 16 लोगों के नाम स्कूल सेवा आयोग भर्ती भ्रष्टाचार मामले की तालिका में सीबीआई ने शामिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 6:27 PM

पश्चिम बंगाल में सीबीआई ने स्कूल सेवा आयोग भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जांच शुरू करने के 51 दिन बाद चार्जशीट पेश की है. ग्रुप-सी के पदों पर शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल आरोपपत्र में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का भी नाम शामिल है. चार्जशीट में पार्थ के अलावा 15 अन्य लोगों के नाम भी तालिका में शामिल किये गये हैं. बता दें कि करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल पार्थ चटर्जी सीबीआई की हिरासत में हैं और जेल में है.

Also Read: West Bengal SSC Scam: अब पार्थ चटर्जी के दामाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने शुरू की पूछताछ
चार्ज शीट में पार्थ चटर्जी सहित 16 लोगों के नाम

सीबीआई द्वारा जारी की गई चार्जशीट में पार्थ चटर्जी के अलावा शांतिप्रसाद सिन्हा, समरजीत आचार्य, सौमित्र सरकार, अशोक कुमार साहा, कल्याणमय गंगोपाध्याय, दीपांकर घोष, सुब्रत खान, अक्षय मणि, समरेश मंडल, सन्मय कांति मृध्या, अभिजीत दल, सुकांत मल्लिक, इदरीस अली मुल्ला, अजीत के नाम शामिल है. भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468, 471, 420, 120B, 201 और आपराधिक संहिता की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: West Bengal Crime: वसूली के पैसे नहीं दिये तो डॉक्टर को मार डाला
हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही है जांच

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर, सीबीआई ने सबसे पहले भर्ती भ्रष्टाचार की जांच शुरू की थी. बाद में इस केंद्रीय एजेंसी को जांच प्रक्रिया को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा था. जज ने अलीपुर में सीबीआई की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाया था.अब सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. पिछले हफ्ते ने इस मामले में ईडी ने चार्जशीट दायर की थी. इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री का भी नाम था. बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य का भी नाम था. अब सीबीआई द्वारा जारी की गई चार्जशीट में कई खुलासों का सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version