बंगाल : अनुब्रत के करीबी तीन व्यवसायियों से सीबीआई की पूछताछ आज

पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में हुए पशु तस्करी के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता अनुब्रत मंडल, उनके परिजनों और करीबी व्यवसायियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाने में लगी है.

By Shinki Singh | December 12, 2022 11:06 AM
an image

पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में हुए पशु तस्करी के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता अनुब्रत मंडल, उनके परिजनों और करीबी व्यवसायियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाने में लगी है. इस क्रम में मंडल के करीबी माने जाने वाले लोगों व व्यवसायियों से सीबीआई ने पहले भी पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को अब तृणमूल नेता मंडल के करीबी माने जाने वाले तीन व्यवसायियों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें महानगर के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे हाजिर होने को कहा गया है. तीनों व्यवसायी बीरभूम के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई के अधिकारी व्यवसायियों के वित्तीय लेन-देन से संंबंधित तथ्यों के बारे में पूछ सकते हैं. हालांकि, पूछताछ के मामले को लेकर सीबीआई की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

विस्तृत खबर थोड़ी देर में …

Also Read: ममता का मेघालय दौरा आज से, तृणमूल कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित

Exit mobile version