West Bengal News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही में कोलकाता की एक निजी कंपनी पर लगे 4037.87 करोड़ की धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है. मेसर्स कॉरपोरेट पावर लिमिटेड नामक कंपनी पर 20 बैंकों के एक संघ से करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप है. सीबीआई ने इस मामले की जांच तेज कर दी है.
दक्षिण कोलकाता एवं साल्टलेक में हुई छापामारी
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने बंगाल के सॉल्टलेक एवं दक्षिण कोलकाता स्थित परिसरों में छापेमारी की. कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है. हालांकि, सीबीआई की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है.
Also Read: West Bengal News : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में सीबीआई ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
23 दिसंबर को 16 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को भी कोलकाता, सॉल्टलेक, दुर्गापुर, रांची समेत देशभर के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. अभियान के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज व डिजिटल उपक्रम जब्त किये गये थे.
मेसर्स कॉरपोरेट पावर लिमिटेड पर हैं कई आरोप
मेसर्स कॉरपोरेट पावर लिमिटेड कंपनी पर आरोप है कि उसने वर्ष 2009 से 2013 के बीच हेरफेर करके परियोजना लागत संबंधी कागज जमा किये थे और 20 बैंकों के संघ से करीब 4037.87 करोड़ रुपये बतौर ऋण की राशि प्राप्त कर धोखाधड़ी की. साथ ही कंपनी ने परियोजना लागत विवरणों में हेराफेरी की और बैंक निधियों को भी डायवर्ट किया.
Also Read: रामपुरहाट नरसंहार की जांच कर रही सीबीआई ने मांगी सीआरपीएफ की सुरक्षा, बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं