गढ़वा के रमना उप डाकघर से 2.10 करोड़ के गबन मामले में CBI की दो जगह छापेमारी, कई लोगों से की पूछताछ

गढ़वा के रमना उप डाकघर से दो करोड़ से अधिक के गबन मामले में सीबीआई ने रमना और भावनाथपुर में छापामारी की है. दोनों जगह आरोपियों के आवास पर जाकर पूछताछ की. सीबीआई की छापामारी इलाके में चर्चा का विषय बन गया. 26 जून, 2019 को दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए सीबीआई ने जांच शुरू की है.

By Samir Ranjan | September 6, 2022 7:08 PM

Jharkhand News: गढ़वा के रमना उप डाकघर से हुई करीब 2.10 करोड़ रुपये के गबन मामले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम मंगलवार को रमना पहुंची़ उन्होंने आरोपी संजय कुमार के आवास पर जाकर करीब दो घंटे तक छापेमारी की. सुबह 11 बजे से शुरू की गयी छापेमारी दोपहर एक बजे तक जारी रही. सीबीआई की सात सदस्यीय टीम ने आरोपी संजय कुमार की पत्नी नीलम देवी और उनके पिता से पूछताछ कर वापस लौट गयी़

भवनाथपुर में भी सीबीआई ने की छापामारी

सीबीआई की ओर से इस मामले के एक अन्य आरोपी भवनाथपुर के अरसली गांव निवासी अश्विनी कुमार ठाकुर के आवास पर भी छापेमारी की गयी़ हालांकि, छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया़

जून 2019 का है मामला

मालूम हो कि रमना उप डाकघर में विभिन्न आवर्ती खातों से अवैध निकासी करने के मामले में सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने जून 2019 में रमना थाना में तत्कालीन उप डाकपाल कामेश्वर राम, अश्विनी कुमार, मंजीत कुमार और संजय कुमार पर मामला दर्ज कराया गया था. दो वर्ष तक चले विभागीय जांच के बाद मामला सीबीआई को टेक ओवर कर दिया गया. इसके बाद से सीबीआई की टीम जांच कर रही है.

Also Read: गुमला की ट्रैक्टर दीदी मंजू के कृषि कार्य की रिपोर्ट PMO को भेजी गयी, 25 एकड़ में आधुनिक खेती पर जोर

दो करोड़ 10 लाख 41 हजार 382 रुपये के गबन का मामला

मालूम हो कि रमना उप डाकघर से दो करोड़ 10 लाख 41 हजार 382 रुपये के गबन का मामला सामने आया था. इसी गबन मामले को लेकर मंगलवार को रमना के अलावा भवनाथपुर और पलामू में भी सीबीआई ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों के घरों में कई दस्तावेज मिलने की बात सामने आयी है, हालांकि, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version