20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालासोर रेल हादसे से ध्यान भटकाने के लिए बंगाल में हो रही सीबीआई की छापेमारी : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ओडिशा रेल दुर्घटना की जांच करने की बजाय सीबीआई की पूरी टीम को यहां नगरपालिकाओं में छापेमारी के लिए भेज दिया गया है. बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई की जांच पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल हादसे की जांच न करके सीबीआई की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गयी है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बालासोर रेल हादसे की सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर मामले की जांच सीबीआई क्यों कर रही है? सीबीआई तो आपराधिक मामलों की जांच करती है. बुधवार को महानगर स्थित नेताजी इंडाेर स्टेडियम में रेल हादसे के पीड़ितों को राहत राशि वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के कारणों को दबाने की कोशिश की जा रही है.

बालासोर हादसे के साक्ष्यों को पहले ही हटा दिया गया

सुश्री बनर्जी ने दावा किया कि बालासोर में दो जून को हुई भीषण रेल दुर्घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है, लेकिन साक्ष्यों को पहले ही हटाया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों का दुर्घटना से ध्यान भटकाने के लिए बंगाल में सीबीआई छपेमारी कर रही है. शहरी विकास विभाग के मुख्यालय नगरोन्नयन भवन से लेकर नगरपालिका के कार्यालयों पर छापेमारी हो रही है. अब क्या सीबीआई शौचालय में भी छापेमारी करेगी.

रेल हादसे की जांच न करके सीबीआई बंगाल में घुस गयी

उन्होंने आरोप लगाया कि रेल दुर्घटना की जांच करने की बजाय सीबीआई की पूरी टीम को यहां नगरपालिकाओं में छापेमारी के लिए भेज दिया गया है. बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई की जांच पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल हादसे की जांच न करके सीबीआई की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गयी है. नगर उन्नयन विभाग में घुस गयी है. यह सब करके आप सच नहीं दबा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा : पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गयी है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, 31 लोग अभी भी लापता हैं.

इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, इसे दबाया न जाये

ममता बनर्जी ने कहा कि इतने लोगों की मृत्यु हुई है, सच्चाई सामने आनी चाहिए. इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, इसे दबाया न जाये. क्यों यह रेल हादसा हुआ? और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, उसका पता लगाया जाये. उन्होंने दुर्घटना के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप (भाजपा सरकार) सच को दबा नहीं पायेंगे.

Also Read: सीबीआई रेड से पश्चिम बंगाल में हड़कंप, नगरपालिकाओं में नियुक्ति घोटाले से जुड़ा है मामला

मैं चाहती हूं कि सच सामने आये : ममता बनर्जी

उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि सच सामने आये. हादसे में घायल व मारे गये लोगों के परिजन भी हादसे का कारण जानना चाहते हैं. इसके लिए दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले कुछ दिनों में कटक और भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए दो बार ओडिशा का दौरा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें