शिक्षक नियुक्ति घोटाला :तृणमूल विधायक व पार्षदों के आवासों समेत अलग-अलग जगहों में सीबीआइ की ताबड़तोड़ छापेमारी

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाले की हमारी जांच के तहत की जा रही है. छापेमारी जारी है. हम उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जिनके घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है.

By Shinki Singh | November 30, 2023 11:44 AM
an image

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गुरुवार को एक विधायक और दो पार्षदों सहित तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के आवासों पर एक साथ छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय एजेंसी ने मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापा मारा है. अभियान के दौरान घर से बाहर व अंदर किसी को जाने नहीं दिया. जांच के दौरान सीबीआइ को विधायक इस्लाम के घर से तीन बैग मिले हैं. बैग से भारी परिमाण में रुपये मिले हैं, जिनकी गिनती के लिए मशीन लाया गया. सूत्रों के अनुसार, शाम तक करीब 28 लाख रुपये की गिनती हो चुकी थी.


शिक्षक भर्ती घोटाले में छापेमारी जारी

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाले की हमारी जांच के तहत की जा रही है. छापेमारी जारी है. हम उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जिनके घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है.

Also Read: WB News : तृणमूल नेताओं के साथ ममता बनर्जी की बैठक आज, भाजपा की ‘एजेंसी राजनीति’ को लेकर देंगी वोकल टॉनिक
कहां-कहां चलाये गये अभियान

  • विधायक जफीकुल इस्लाम के डोमकल स्थित आवास व एक निजी शिक्षण संस्थान में

  • विधाननगर नगर निगम के एमएमआइसी व वार्ड नंबर-सात के तृणमूल पार्षद देवराज चक्रवर्ती के राजरहाट के तेघरिया और दमदम पार्क स्थित आवासों में

  • केएमसी के वार्ड नंबर -101 के तृणमूल पार्षद बाप्पादित्य दासगुप्ता के पाटुली स्थित आवास में

  • मुर्शिदाबाद के बड़ंचा में निजी शिक्षण संस्थान और उसके मालिक सजल अंसारी के आवास में

  • कूचबिहार के खागड़ाबाड़ी में एक निजी शिक्षण संस्थान व उसके प्रमुख श्यामल कर व सजल कर के आवासों में

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा खत्म करना चाहती है आरक्षण

Exit mobile version