लाॅटरी घोटाला : सीबीआई का खुलासा इनामुल हक को भी मिला था 50 लाख की लॉटरी का ईनाम

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. लाॅटरी घोटाला मामला में कई लोगों के नाम सामने आने लगे है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार गौ तस्करी मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक के नाम से 50 लाख रुपये की लाॅटरी का ईनाम जीतने का मामला सामने आया है.

By Shinki Singh | November 18, 2022 11:58 AM

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. लाॅटरी घोटाला मामला में कई लोगों के नाम सामने आने लगे है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार गौ तस्करी मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक के नाम से 50 लाख रुपये की लाॅटरी का ईनाम जीतने का मामला सामने आया है. वर्ष 2017 में इनामुल हक ने 50 लाख रुपये के लाॅटरी का इनाम जीता था. अब सीबीआई अनुब्रत मंडल, सुकन्या मंडल के बाद इनामुल हक के काम से बैंक खातों की जांच शुरु कर दिया है. बैंक खातों की जांच में ही सीबीआई को 50 लाख रुपये की जानकारी मिली है. सीबीआई अब इनामुल और उनके परिवार और करीबियों के बैंक खातों की भी जांच करेगा. सीबीआई का मानना है कि लाॅटरी के पैसों का फेरबदल कई बैंकों में किया गया है. ऐसे में सीबीआई इन मामलों की जांच शुरु कर दी गई है.

Also Read: आसनसोल जेल में आज ईडी लॉटरी मामले में कर सकती है अनुब्रत से पूछताछ, कई अन्य तृणमूल नेताओं को भी किया तलब
अनुब्रत उनकी दिवंगत पत्नी छवि मंडल और बेटी सुकन्या के नाम पर करोड़ों रुपये हुए जमा

सीबीआई और ईडी  संपत्ति से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है. यह पैसा नियमानुसार जमा हुआ या नहीं इस पर भी जांच की जा रही है. सीबीआई और ईडी ने आरोप लगाया कि गौ तस्करी के अवैध धंधे से अनुब्रत मंडल गुमनाम रूप से बड़ी संपत्ति का मालिक बन गए. सूत्रों के मुताबिक, जिन खातों में ये करोड़ रुपये जमा किए गए थे, वे अनुब्रत मंडल, उनकी दिवंगत पत्नी छवि मंडल और बेटी सुकन्या मंडल के नाम पर थे. ऐसे में सीबीआई इनके पीछे के तथ्यों का खंगालने में जुट गई है.

Also Read: अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने भी सुरक्षा कवच देने से किया इंकार
सुकन्या मंडल ने तीन बार जीती थी लाॅटरी 

सीबीआई अधिकारियों के सूत्रों के अनुसार बैंक से जुड़े दस्तावेजों की जांच के बाद सुकन्या के बैंक खाते की जांच की गई थी. जिससे पता चला है कि सुकन्या ने दो बार लॉटरी में क्रमश: 26 लाख रुपये और 25 लाख रुपये जीते थे. सीबीआई सूत्रों के अनुसार उन दो बार के अलावा, जनवरी 2020 में भी सुकन्या ने लॉटरी जीतने के उपरांत सुकन्या मंडल के एक बैंक खाते में 50 लाख रुपये आया था. सीबीआई अधिकारी इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं . कैसे अनुब्रत और उनकी बेटी बार बार लॉटरी में बड़ी रकम जीती थी. सीबीआई के अधिकारियों को संदेह है कि अनुब्रत ने लॉटरी जीतने के नाम पर वास्तव में गाै तस्करी के काले धन का सफेद किया था

Also Read: बोलपुर के लॉटरी व्यापारी को सीबीआई ने निजाम पैलेस में बुलाकर की पूछताछ

Next Article

Exit mobile version