13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में चुनाव से पहले बढ़ सकती है अणुब्रत म‍ंडल की मुश्किलें, मवेशी तस्करी मामले में CBI ने भेजा नोटिस

Anubrata Mondal Latest News: बीरभूम में आठवें चरण के मतदान से पहले अणुब्रत मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने मवेशी तस्करी मामले में मंडल को नोटिस भेजा है. यह नोटिस बीरभूम में चुनाव से 72 घंटे पहले भेजा गया है. बता दें कि अणुब्रत मंडल तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम के जिलाध्यक्ष हैं.

मुकेश तिवारी: बीरभूम में आठवें चरण के मतदान से पहले अणुब्रत मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने मवेशी तस्करी मामले में मंडल को नोटिस भेजा है. यह नोटिस बीरभूम में चुनाव से 72 घंटे पहले भेजा गया है. बता दें कि अणुब्रत मंडल तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम के जिलाध्यक्ष हैं.

जानकारी के अनुसार CBI ने मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम के तृणमूल जिला अध्यक्ष अणुब्रत मंडल को समन भेजा है. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कोलकाता में सीबीआई के निजाम पैलेस में हाजिर होने का निर्देश दिया है. वहीं सीबीआई के नोटिस पर तृणमूल ने हमला बोला है. जिला टीएमसी ने कहा है कि समन भेजने के पीछे राजनीतिक साजिश है.

बताते चलें कि सीबीआई ने लंबी जांच के बाद पिछले फरवरी महीने में मवेशी तस्करी मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. आरोप पत्र में सात लोगों का नाम है, जिसमें एनामुल हक, गिरोह का मुख्य पांडा, सतीश कुमार, एक बीएसएफ अधिकारी, गुलाम मुस्तफा और अनारुल शेख शामिल हैं. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान ही अणुब्रत मंडल का भी नाम आया, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है.

बीरभूम जिले में विधानसभा के 11 सीटों पर आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है. बीरभूम जिला टीएमसी का गढ़ माना जाता है. 2016 के चुनाव में यहां के 11 में से 9 सीटें तृणमूल की झोली में गयीं थीं. बीरभूम में इस बार टीएमसी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.

Also Read: बीजेपी में ममता बनर्जी का खबरी कौन? बीरभूम में टीएमसी सुप्रीमो ने किया यह बड़ा खुलासा

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें