23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआई ने पोस्टिंग मामले में हुगली से 30 प्राथमिक शिक्षकों को निजाम पैलेस में किया तलब

राज्य सरकार द्वारा 2020 में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. किस स्कूल में किसकी नियुक्ति होगी, इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ शिक्षकों ने मामला दर्ज कराया है. 25 जुलाई को जस्टिस गंगोपाध्याय ने मामले की जांच सीबीआई और ईडी को करने का आदेश दिया था.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई ने 30 प्राथमिक शिक्षकों को सोमवार को निजाम पैलेस में तलब किया है. इन 30 शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी कि प्राथमिक शिक्षक पद पर इनकी तैनाती में कोई हेराफेरी तो नहीं हुई है. यह पहली बार है जब पोस्टिंग मामले में शिक्षकों को तलब किया गया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीबीआई को पोस्टिंग मामले की जांच जारी रखने का आदेश दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर केंद्रीय जांच एजेंसी सभी 344 प्राथमिक शिक्षकों से पूछताछ कर सकती है. उसके बाद ये समन भेजकर शिक्षकों से पूछताछ करने का सिलसिला शुरु हुआ है.

सीबीआई हाईकोर्ट में जस्टिस गंगोपाध्याय की बेंच को सौंपेगी रिपोर्ट

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक 344 लोगों से एक साथ नहीं बुलाकर चरणबद्ध तरीके से पूछताछ की जाएगी. हुगली के 30 शिक्षकों को सोमवार को बुलाया गया है. उनसे पूछताछ के बाद सीबीआई हाईकोर्ट में जस्टिस गंगोपाध्याय की बेंच को रिपोर्ट सौंपेगी. इससे पहले जस्टिस गंगोपाध्याय के आदेश पर सीबीआई ने पोस्टिंग ‘भ्रष्टाचार’ मामले में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ की थी. न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग अदालत में जमा करने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए माणिक सुप्रीम कोर्ट गए. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे पूछताछ और उनके वीडियो फुटेज पेश करने पर रोक लगा दी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जांच नहीं रोकी. इसलिए जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीबीआई को जांच जारी रखने का निर्देश दिया.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट : शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग में हुए भष्ट्राचार की जांच जारी रखेगी सीबीआई
2020 में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में लगे भ्रष्टाचार के आरोप

राज्य सरकार द्वारा 2020 में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. किस स्कूल में किसकी नियुक्ति होगी, इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ शिक्षकों ने मामला दर्ज कराया है. 25 जुलाई को जस्टिस गंगोपाध्याय ने मामले की जांच सीबीआई और ईडी को करने का आदेश दिया था. न्यायाधीश ने माणिक से उस रात प्रेसीडेंसी जेल में पूछताछ करने का भी आदेश दिया. उनके निर्देशानुसार केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्राथमिक शिक्षकों को बुलाया और पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Also Read: धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगीं प्रचार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें