West Bengal News : एसएससी के पूर्व चेयरमैन चितरंजन मंडल व प्रदीप कुमार को CBI ने किया तलब
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में सोमवारी की सुबह सीबीआई ने एसएससी के दो पूर्व चेयरमैन चितरंजन मंडल और प्रदीप कुमार को निजाम पैलेस में तलब किया है. ऐसे में सीबीआई सुबीरेश के खिलाफ कई तथ्य जुटाने में सफल हो पाएगी.
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में सोमवारी की सुबह सीबीआई ने एसएससी के दो पूर्व चेयरमैन चितरंजन मंडल और प्रदीप कुमार को निजाम पैलेस में तलब किया है. फिलहाल चितरंजन मंडल और प्रदीप कुमार सीबीआई कार्यलय पहुंच चुके है.सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सोमवार को एसएससी मामले में मुख्य आरोपी सुबीरेश भट्टाचार्य के सामने दोनों से पूछताछ हो सकती है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक शिक्षक भर्ती मामले में धांधली और इन दोनों को पदों से हटाने में सुबीरेश का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसे में सीबीआई सुबीरेश के खिलाफ कई तथ्य जुटाने में सफल हो पाएगी.
Also Read: अलीपुर कोर्ट का फैसला : सुबीरेश भट्टाचार्य 5 दिन तक रहेंगे सीबीआई हिरासत में
बिना नियम के हटा दिये गये थे एसएससी के दो पूर्व चेयरमैन
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बिना नियम के एसएससी के दो पूर्व चेयरमैन को हटा दिया गया था. ऐसे में सीबीआई जानना चाहती है कि आखिरकार बिना नियम का पालन किये इन्हें पद से क्यों हटा दिया गया था. गौरतलब है कि सीबीआई ने दो दिन पहले एसएससी के पूर्व चेयरमैन सुबीरेश को दूसरी बार हिरासत में लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अदालत से कहा था कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और एसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुबीरेश से शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में और पूछताछ किए जाने की जरूरत है. उस दलील के बाद, सुबीरेश को पांच दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. माना जा रहा है कि सीबीआई ने सुबिरेश से उनके दो पूर्व अध्यक्षों के सामने पूछताछ करने की योजना बनाई थी. क्योंकि जांच में इस संबंध में कई अहम जानकारियां हाथ लग सकती है.
एसएससी के अन्य 4 अधिकारियों से भी सीबीआई करेगी पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने आज एसएससी के अन्य 4 अधिकारियों को भी तलब किया है. उनसे भी पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि सुबीरेश भट्टाचार्य को अपनी हिरासत में लेकर सीबीआई उनसे ग्रुप सी मामले में पूछताछ कर सकती है.सुबीरेश भट्टाचार्य फिलहाल जेल हिरासत में है.
Also Read: दक्षिण कोलकाता के 650 कारखानों के पास नहीं हैं फायर लाइसेंस, 490 कारखाने खतरनाक