धनबाद जज हत्याकांड में CBI आरोपी लखन और राहुल को रिमांड पर लेगी, SIT से लिए सबूत और केस डायरी
जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच करने CBI की टीम धनबाद पहुंची. इस दौरान जहां SIT की ओर से बनायी गयी केस डायरी को कब्जे में लिया, वहीं आरोपी लखन और राहुल को रिमांड पर लेने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
Dhanbad Judge Murder Case (धनबाद) : झारखंड सरकार की अनुशंसा और हाईकोर्ट के निर्देश पर धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच गुरुवार से CBI ने शुरू कर दी. बता दें कि SSP विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बनी 20 सदस्यीय टीम बुधवार की देर रात ही धनबाद पहुंच गयी थी. गुरुवार की सुबह से ही टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी. इस दौरान सर्किट हाउस में SIT के अधिकारियों के साथ बैठक, धनबाद थाना में केस से संबंधित कागजात व सबूतों की जांच, शहर में लगे CCTV और पाथरडीह क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज की जांच की.
मोबाइल किये जब्त, केस डायरी लिया
CBI की टीम ने आरोपियों से जब्त मोबाइल को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी. इसके अलावा SIT की ओर से बनायी गयी अब तक कि केस डायरी भी कब्जे में ले लिया. इस संबंध में धनबाद थाना में ही एक जेरोक्स मशीन मंगायी गयी. तकरीबन एक हजार पन्नों की केस डायरी की जेरोक्स कॉपी CBI ने निकाली. फोरेंसिक टीम व फिंगर प्रिंट टीम ने भी आरोपियों के कपड़े और जूते का मिलान करवाया.
आरोपियों को रिमांड पर लेगी CBI
जज उत्तम आनंद मौत मामले के मुख्य आरोपी ऑटो चालक लखन वर्मा व राहुल वर्मा को CBI भी जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. सूत्रों की मानें, तो आरोपियों की ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट भी CBI करा सकती है. हालांकि, अभी तक SIT की टीम प्रथम दृष्ट्या में इसे दुर्घटना मान कर ही चल रही थी. आरोपियों से पूछताछ होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.
Also Read: Dhanbad Judge Murder Case : 18 साल बाद किसी मामले में CBI की हुई एंट्री, जानें इससे पहले कब-कब हुई जांच
घटना की जानकारी देर से देने पर थानेदार को लगी फटकार
दिल्ली से आयी CBI की टीम दोपहर 12 बजे के करीब सर्किट हाउस पहुंची. SIT की टीम के DIG कन्हैया मयूर पटेल, SSP संजीव कुमार, City SP आर रामकुमार, ASP मनोज स्वर्गीयारी वहां पहले से मौजूद थे. धनबाद थानेदार व कांड के IO इंस्पेक्टर विनय कुमार को बुलाया गया. उनसे पूछा गया कि घटना की जानकारी बड़े अधिकारियों को लेट से क्यों दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्या- क्या कार्रवाई की गयी. इसके अलावा दिन में CBI की टीम द्वारा धनबाद थाना में जांच करने के बाद शाम को CBI SSP विजय शुक्ला भी थाना पहुंचे. उन्होंने केस संबंधित जानकारी ली. सारे कागजात की जांच की गयी.
Posted By : Samir Ranjan.