24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ की टीम साहिबगंज में, नींबू पहाड़ की दो खदानों की करायी मापी

सीबीआइ की टीम ने खनन पदाधिकारी से इस बारे में पूरी जानकारी ली और दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा. बाद में सीबीआइ की टीम कुछ दूर स्थित दूसरी खदान के पास पहुंची, जो पहली खदान से भी बड़ी थी. यहां भी खदान की मापी का निर्देश दिया.

साहिबगंज : 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले में इडी के गवाह विजय हांसदा के केस की जांच के लिए साहिबगंज पहुंची सीबीआइ की टीम ने दूसरे दिन भी जांच जारी रखी. बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे सीबीआइ की टीम डीएमओ विभूति कुमार व अमीन के साथ नींबू पहाड़ पहुंची और यहां मौजूद दो अवैध खदानों की जांच की. पहली खदान की गहराई करीब 50 फीट थी. खदान के आसपास कोई बोर्ड भी नहीं लगा था. यहां पहुंचते ही सीबीआइ के अधिकारियों ने मौजूद लोगों से सवाल किया कि ये खदान किसके नाम से है? टीम यहां करीब 30 मिनट तक रही और अमीन की मदद से इस खदान की मापी करायी. सीबीआइ की टीम ने खनन पदाधिकारी से इस बारे में पूरी जानकारी ली और दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा. बाद में सीबीआइ की टीम कुछ दूर स्थित दूसरी खदान के पास पहुंची, जो पहली खदान से भी बड़ी थी. यहां भी खदान की मापी का निर्देश दिया.

विजय हांसदा के घर भी पहुंची टीम

दोपहर करीब 2:00 बजे सीबीआइ की टीम भवानी चौकी स्थित विजय हांसदा के घर पहुंची और घरवालों से पूछताछ की. विजय उस समय घर में नहीं था. इसके बाद टीम माझीकोला गांव पहुंची और ग्रामीणों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं.

Also Read: साहिबगंज : फोरलेन का मुआवजा लेकर मकान नहीं गिराया तो रैयतों पर कार्रवाई तय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें