Birbhum Violence: बागटुई गांव में जले मकानों में सीबीआई ने 3डी स्कैनर से की जांच, नमूने लिये

Birbhum Violence: सैंपल लेने के बाद अधिकारी रामपुरहाट थाने भी गये. जरूरी दस्तावेज जुटाये जा रहे हैं. आज ही दोपहर करीब 12 बजे सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में 20 अधिकारियों की एक टीम ने बागटुई गांव का दौरा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 5:32 PM

बीरभूम/पानागढ़: कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर बीरभूम जिला के रामपुरहाट के बागटुई गांव में हुई हृदयविदारक घटना की जांच करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम शनिवार को रामपुरहाट पहुंची. सीबीआई की फॉरेंसिक टीम ने जले मकानों से सैंपल एकत्र किये. जांच अधिकारियों ने जले हुए घरों के चारों ओर जाकर मुआयना किया. उसके बाद 3डी स्कैनर की मदद से टेस्टिंग की गयी है.

रामपुरहाट थाना भी पहुंचे जांच अधिकारी

सैंपल लेने के बाद अधिकारी रामपुरहाट थाने भी गये. जरूरी दस्तावेज जुटाये जा रहे हैं. आज ही दोपहर करीब 12 बजे सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में 20 अधिकारियों की एक टीम ने बागटुई गांव का दौरा किया. सीबीआई की फॉरेंसिक टीम के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे.

भादू शेख की मौत के बाद कई घरों में लगा दी गयी आग

बता दें कि 21 मार्च की रात को एक बम विस्फोट में बड़शाल ग्राम पंचायत के उप प्रधान भादू शेख की मौत हो गयी थी. तभी लाल शेख के घर में आग लगा दी गयी. एक के बाद एक लगातार 3 घर जलने लगे. बागटुई के पूर्व पाड़ा में सोना शेख और बनिरुल शेख समेत कुल पांच घरों में आग लगा दी गयी. इलाके के निवासी फटिक शेख के घर को भी जला दिया गया.

Also Read: बीरभूम की बर्बर कहानी- जिंदा जलाने से पहले बेदम पीटे गये थे लोग, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सीबीआई की टीम सबसे पहले गांव के पूर्व पाड़ा में 5 जले हुए घरों में गये. अधिकारियों ने उस घर का भी दौरा किया, जहां सोना शेख नामक व्यक्ति के घर से जले हुए शव बरामद किये गये थे. उन्होंने यह समझने की भी कोशिश की कि आग कितनी भीषण थी. डीआईजी ने बगल वाले घर की छत से भी घटनास्थल का दौरा किया.

ड्रम में मिला था तरल पदार्थ

जले हुए घरों के पर्दों की चौखट पर हत्यारों के हाथ के निशान हैं या नहीं, इसकी भी जांच की गयी. जले हुए घरों में कई खाली ड्रमों से सैंपल लिये गये. एक ड्रम में तरल पदार्थ मिला था. उक्त ड्रम से भी नमूने लिये गये. जले हुए घरों से आसपास के संरक्षित घरों तक की दूरी की जांच की गयी. इस बात की जांच की जा रही थी कि उसी समय क्या सभी घरों में आग लगायी गयी या फिर कोई गैप था.

Also Read: Birbhum Massacre: पीएम मोदी ने बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में दिया ये बयान

घर की मरम्मत के लिए दिये गये 2 लाख रुपये

सीबीआई अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या एसआईटी द्वारा एकत्र किये गये नमूनों में कोई कमी है कि नहीं. आग लगने के कितनी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची, इसकी भी जांच की जा रही है. आज ही सीबीआई की एक और टीम सैंथिया के गोपालजल गांव में रिश्तेदारों से मिलने गयी थी. प्रभावित परिवारों के लिए सूखा भोजन, शिशु आहार भेज दिया गया है. पीड़ितों को घर की मरम्मत के लिए राज्य सरकार की ओर से दो लाख रुपये का चेक भी दिया गया.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version