सीबीआई की टीम पहुंची गोड्डा, चिटफंड कंपनी के निवेशकों से की पूछताछ

झारखंड के कई थानों में आर्यन कंपनी के अलावा माइक्रो फाइनेंस, एफ्फीसीएंस पर मामला दर्ज कराया गया. सभी चिटफंड कंपनी के ऊपर मामला दर्ज कर सीबीआई टीम को जांच का निर्देश दिया. सीबीआई के छह सदस्यी टीम ने सिंघाड़ी पंचायत भवन में पहुंचकर आर्यन ग्रुप में निवेश करनेवाले दर्जनों ग्राहकों से पूछताछ की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2023 6:18 AM

मेहरमा (गोड्डा): मेहरमा प्रखंड के सिंघाड़ी गांव के ग्राहक के द्वारा चिटफंड कंपनी में पैसे का सत्यापित करने सीबीआई इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार कर्ण की अगुआई में टीम ने पंचायत भवन में कैंप लगाया. बता दें कि मेहरमा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव के अलावा आसपास के लोगों ने आर्यन डिबेंचर ट्रस्ट लिमिटेड निवेश किया था. निवेशकों की संख्या 60 से 70 के आसपास है. इसके बाद कंपनी के कर्मी फरार हो गये.

झारखंड के कई थानों में आर्यन कंपनी के अलावा माइक्रो फाइनेंस, एफ्फीसीएंस पर मामला दर्ज कराया गया. आरबीआई ने गंभीरता से लिया. सभी चिटफंड कंपनी के ऊपर मामला दर्ज कर सीबीआई टीम को जांच का निर्देश दिया. सीबीआई के छह सदस्यी टीम ने सिंघाड़ी पंचायत भवन में पहुंचकर आर्यन ग्रुप में निवेश करनेवाले दर्जनों ग्राहकों से पूछताछ की. सभी से कागजात लिया गया. जांच टीम में आये इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार कर्ण ने बताया कि चिटफंड कंपनी में आर्यन ग्रुप के अलावा माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड व एफ्फीएंस इंडस्ट्रीज के नाम शामिल है.

मगर आर्यन ग्रुप के अलावा इन दोनों कंपनी का कोई भी शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा. सीबीआइ इंस्पेक्टर ने ग्राहक से अनुरोध करते हुए इन दोनों कंपनी में निवेशकों से शिकायत करने का अनुरोध किया. बताया कि अगर शिकायत नहीं हुई तो इन दोनों कंपनी के ऊपर हुए शिकायत को हटाने को लेकर लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version