सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम पहुंची साहिबगंज, अवैध खनन व ईडी गवाह विजय हांसदा मामले में करेगी पूछताछ

सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची है. सीबीआई इस आगमन पर होने वाले पूछताछ में शहर कई नामचीन पत्थर व्यवसायी व कुछ अफसरों से सीबीआई कई मामले में पूछताछ कर सकती है.

By Nutan kumari | August 24, 2023 10:50 AM
an image

साहिबगंज : करोड़ों के खनन घोटाले व ईडी के गवाह नींबू पहाड़ प्रधान विजय हांसदा को बरगलाने सहित अन्य मामले की जांच पड़ताल करने गुरुवार सुबह वनांचल एक्सप्रेस से सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची है. सीबीआई इस आगमन पर होने वाले पूछताछ में शहर कई नामचीन पत्थर व्यवसायी व कुछ अफसरों से सीबीआई कई मामले में पूछताछ कर सकती है.

गौरतलब है कि 1000 करोड़ अवैध खनन घोटाले के मामले में ईडी के गवाह के रूप में विजय हांसदा का नाम आने के बाद जांच में एक अलग मोड़ आ गया है. इसके पूर्व ईडी की टीम बीते दो दिसंबर को मंडलकारा पहुंच विजय हांसदा से घंटों पूछताछ की थी. जहां उनका कहना था कि कुछ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सादा पेपर पर उनसे हस्ताक्षर कराए गए थे. जबकि रिकॉर्ड के हिसाब से अगर देखा जाए तो शपथ पत्र के माध्यम से उन्होंने अपनी बात रखी थी. जिनका अधिवक्ता द्वारा सत्यापन किया गया था.

Also Read: अवैध खनन मामले में ED के गवाह विजय हांसदा ने गलत दावा कर CBI जांच की मांग याचिका वापस लेने की कोशिश की

Exit mobile version