CBSE 10th Board: अंग्रेजी के पेपर में कोई बदलाव नहीं, तीन खंड में होंगे प्रश्न

CBSE 10th Board: सीबीएसइ 10वीं में अंग्रेजी विषय लिटरेचर और कम्यूनिकेटिव में बंटा होता है़ लिटरेचर का सिलेबस पिछले वर्ष की तरह है. कोई बदलाव नहीं किया गया है. 80 अंकों की परीक्षा होगी. प्रश्नपत्र तीन खंड में होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 12:58 PM

CBSE 10th Board: सीबीएसइ 10वीं में अंग्रेजी विषय लिटरेचर और कम्यूनिकेटिव में बंटा होता है़ लिटरेचर का सिलेबस पिछले वर्ष की तरह है. कोई बदलाव नहीं किया गया है. 80 अंकों की परीक्षा होगी. प्रश्नपत्र तीन खंड में होंगे.

सेक्शन ए : रीडिंग स्किल्स (अनसीन पैसेज, 20 अंक): इस सेक्शन में दो अनसीन पैसेज होंगे. इसमें एक डिसकर्सिव पैसेज और दूसरा डेटा बेस्ड केस-बेस्ड फैक्चुअल पैसेज है. बहुविकल्पीय, ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न और छोटे प्रश्न पूछे जायेंगे. इसका उत्तर 30-40 शब्दों में देना होगा.

सेक्शन बी : (राइटिंग स्किल्स एंड ग्रामर, 20 अंक)

ग्रामर से 10 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. टेन्सेस, डिटरमिनेशन, मॉडल्स, सब्जेक्ट-वर्ब एग्रीमेंट एवं रिपोर्टेड स्पीच से खाली जगह भरना, एडिटिंग, परिवर्तन अभ्यास आदि प्रश्न पूछे जाते हैं.

राइटिंग में एक औपचारिक पत्र लिखना होता है, जिसकी सीमा 100-120 शब्द हैं. पांच अंक निर्धारित हैं. वहीं मानचित्र, चार्ट, ग्राफ, संकेत पर एक एनालिटिकल पैराग्राफ लिखना होता है. जो पांच अंक का होगा.

सेक्शन सी (लिटरेचर, 40 अंक)

  • दो एक्सट्रेक्ट बेस्ड प्रश्न होंगे. इसमें बहुविकल्पी प्रश्न, ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न, वैरी शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न, शाॅर्ट आंसर टाइप प्रश्न शामिल हैं. इसके लिए 10 अंक निर्धारित हैं.

  • शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. इनका उत्तर 40-50 शब्दों में देना होता है. फर्स्ट फ्लाइट के पांच शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न में चार प्रश्नों का उत्तर देना होगा. चार प्रश्नों के लिए 12 अंक निर्धारित हैं.

  • शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न का उत्तर 40-50 शब्दों में देना होगा. फूटप्रिंट्स विदाउट फीट के तीन शॉर्ट प्रश्न में दो का उत्तर देना होगा. प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे.

  • फर्स्ट फ्लाइट से दो लांग आंसर टाइप प्रश्न होंगे, जिसमें एक का उत्तर देना होगा. जवाब 100-120 शब्दों में देना होगा. इसके लिए छह अंक निर्धारित हैं.

  • फूटप्रिंट्स विदाउट फीट से दो लांग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें एक प्रश्न का उत्तर देना होगा. शब्द सीमा 100-120 है. इसके लिए छह अंक निर्धारित है.

तीन सेक्शन में होगी परीक्षा

इग्लिश की परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. पहला रीडिंग, दूसरा ग्रामर एंड राइटिंग और तीसरा लिटरेचर. सभी के लिए अलग-अलग मार्क्स निर्धारित हैं. अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लंबा होता है. इसलिए विद्यार्थियों को घर में उत्तर लिखने की आदत लगानी चाहिए. निश्चित समय अंतराल में सैंपल पेपर हल करने का अभ्यास जरूरी है. लिटरेचर में विभिन्न प्रकार के प्रश्न का उत्तर लिखने का अभ्यास जरूरी है. ग्रामर का नियमित प्रैक्टिस भी बहुत जरूरी है. साथ ही लिखाई भी साफ होनी चाहिए.

ये हैं महत्वपूर्ण सुझाव

परीक्षा पैटर्न समझें : परीक्षा पैटर्न को समझने के साथ-साथ प्रश्न के प्रकार, अंक वितरण और हर खंड के लिए निर्धारित समय को भी समझ लें.

नियमित रूप से पढ़ें : समाचार पत्रिकाएं, किताबें, और पत्रिकाएं पढ़ने से आपकी शब्दावली, समझने की क्षमता और सामान्य ज्ञान में सुधार हो सकता है.

लिखने का अभ्यास : नियमित रूप से लेखन प्रैक्टिस आपके साहित्यिक और विश्लेषणात्मक लेखन कौशल में सुधार कर सकता है.

व्याकरण और शब्दावली : व्याकरण नियमों को पढ़ें और शब्दावली को विस्तारित करें. सामान्य गलतियों की एक सूची बनाकर उनका अभ्यास करें.

(मौसमी मजूमदार, अंग्रेजी की शिक्षिका, डीएवी हेहल)

Also Read: UP Govt Declares Holidays for School: 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को स्कूल बंद की घोषणा, ये हैं वजह
Also Read: Indian Navy: भारतीय नौसेना के लिए कौन कर सकता हैं अप्लाई, इतने पदों के लिए आई वैकेंसी, जानें सैलरी डिटेल
Also Read: JAM 2024: आईआईटी मद्रास के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि आज, सीधा लिंक यहां- jam.iitm.ac.in
Also Read: Sarkari Naukri-Result 2023 Live: सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, जानें कहां कितनी है वेकैंसी, कैसे करें आवेदन

Next Article

Exit mobile version