Loading election data...

CBSE 10th Result 2021 : CBSE 10वीं में झारखंड के सैनिक स्कूल तिलैया के स्कूल टॉपर अभिजीत को मिले 97.60 % अंक

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज मंगलवार को जारी हो गया. कोडरमा के सैनिक स्कूल, तिलैया ने CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल किया है. अभिजीत कुमार सर्वाधिक 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे. 80 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 6:23 PM
an image

CBSE 10th Result 2021, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : झारखंड के कोडरमा जिले के सैनिक स्कूल, तिलैया ने CBSE दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल किया है. अभिजीत कुमार सर्वाधिक 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे. स्कूल के सभी 136 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं.

वर्ष 2020-21 के परीक्षा परिणाम पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताते हुए सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सैनिक स्कूल (Sainik School Tilaiya) से 136 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी उत्तीर्ण रहे. 80 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए. पूरे विद्यालय में अभिजीत कुमार सर्वाधिक 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे.

Also Read: CBSE 10th Result 2021: छात्राओं ने मारी बाजी, 99.04 फीसदी विद्यार्थी हुए 10वीं में पास

कैडेट आदित्य राज 97 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि आदित्य कुमार 96.60 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. चतुर्थ व पंचम स्थान पर क्रमश 96.40 अंक तथा 96.20 अंक लाकर ऋषभ राज व प्रज्ञा कश्यप रही. विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य ग्रुप कैप्टन आर सकलानी, ले. कर्नल धीरज कुमार विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी ले. कमांडर कुमार हिमांशु शेखर, सीनियर मास्टर एम पाठक ने विद्यार्थियों को बधाई दी है.

Also Read: Dhanbad Judge Death Case : धनबाद के जज की मौत मामले में हाइकोर्ट ने जल्द CBI जांच शुरू करने का दिया निर्देश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version