CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. धनबाद में 12वीं साइंस राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र कृष्णांशु चौधरी और इसी स्कूल की छात्रा वैष्णवी 98.2 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त टॉपर हुए हैं. कॉमर्स में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र केशव दारुका और सोनल अग्रवाल संयुक्त रूप से 98.8 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर हुए हैं, जबकि 12वीं आर्ट्स में धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच की छात्रा तनुश्री 97.8 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर रही. धनबाद से इस वर्ष सीबीएसई 12वीं में करीब 6900 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.
डॉक्टर बनना चाहता जिला सांइस टॉपर कृष्णांशु
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर का 12वीं का छात्र कृष्णांशु चौधरी जिला साइंस टॉपर है. कृष्णांशु को कुल 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. उसे केमेस्ट्री में 100, बॉयोलॉजी में 100, फिजिकल एजुकेशन नें 100, संस्कृत में 100 और इंग्लिश में 91 अंक मिले हैं. प्रभात खबर के साथ बातचीत में कृष्णांशु ने बताया कि वह आगे मेडिकल में दाखिला लेना चाहता है. इसके लिए अभी कड़ी मेहनत कर रहा है. इस वर्ष उसने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में सम्मिलित भी हुआ था. कृष्णांशु को 2020 में सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक आए थे. वह 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर रहा था. उसके पिता लक्ष्मी नारायण चौधरी ट्रेवल एजेंसी के संचालक हैं, जबकि मां रूपाली चौधरी गृहणी है. कृष्णांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने सभी शिक्षकों को दिया.
सोशल मीडिया पर नहीं है कोई अकाउंट
कृष्णांशु बताते हैं कि उनका अभी तक सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है. वह सिर्फ ह्वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. वह भी सिर्फ पढ़ाई के लिए. वह पढ़ाई के लिए पूरी तरह से फोकस रहते हैं. वह प्रतिदिन आठ से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं. वह अपने डाउट्स को वह कल के लिए नहीं छोड़ते हैं. वह अपने शिक्षकों की मदद से इसे तुरंत क्लियर कर लेते हैं.
12वीं की तैयारी के लिए एनसीईआरटी बेहतर
कृष्णांशु 12वीं की परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी को सबसे बेहतर मानते हैं. सभी विषयों में अधिकतर प्रश्न एनसीइआरटी की पाठ्य समाग्री पर आधारित रहते हैं.
स्वामी विवेकानंद को बताया रोल मॉडल
कृष्णांशु स्वामी विवेकानंद को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उनके अनुसार स्वामी विवेकानंद के जीवन से उन्हें अपने लक्ष्य प्रति दृढ़ता मिलती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra