Loading election data...

CBSE Board Result 2023: जारी होने वाला है  सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CBSE Board Result 2023: सूत्रों की मानें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के 10 मई को ही जारी किए जाएंगे, अभी ऐसा नहीं कह सकते. लेकिन यह तो तय है कि रिजल्ट मई माह में ही जारी किया जाना है.

By Shaurya Punj | May 9, 2023 6:40 AM

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में खत्म हो चुकी हैं और अब सभी विद्यार्थी बेसब्री से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 के इंतजार में है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारी साइट www.cbse.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा. यहां पास होने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे. सूत्रों की मानें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के 10 मई को ही जारी किए जाएंगे, अभी ऐसा नहीं कह सकते. लेकिन यह तो तय है कि रिजल्ट मई माह में ही जारी किया जाना है.

डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई रिजल्ट

  • CBSE Board Result 2023 LIVE: सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक

  • वेबसाइट Digilocker.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद सीबीएसई रिजल्ट का लिंक ओपन होगा.

  • इस पर क्लिक करें और मांगी जानकारी को दर्ज करें.

  • मार्कशीट को सब्मिट करके चेक करें.

सीबीएसई स्कोरकार्ड के लिए जरूरी क्रेडेंशियल

CBSE Board Results 2023 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर परिणाम जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार यहां दिए गए विवरण को अपने सीबीएसई रिजल्ट में चेक कर सकेंगे.
– रोल नंबर
– स्कूल नंबर
– जन्म तिथि
– एडमिट कार्ड आईडी

साल 2023 की बोर्ड परीक्षाएं

पिछले साल कोविड के कारण सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था. बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल-मई तक चली थी. वहीं इस साल बोर्ड ने कोविड काल से पहले के चलन के हिसाब से फरवरी में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में जबकि थ्योरी परीक्षाएं अप्रैल के पहले हफ्ते में खत्म हो गई हैं, ऐसे में बोर्ड रिजल्ट के मई-जून महीने में जारी होने की संभावना है.

सीबीएसई परीक्षा के दौरान ChatGPT पर पाबंदी

सीबीएसई ने इस साल एक अनोखा नियम जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान चैटजीपीटी जैसे एआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा

Next Article

Exit mobile version