CBSE Board 10th 12th Result 2023 Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की ओर से जल्द ही किये जाने की संभावना है. परीक्षा के परिणाम बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर में उपलब्ध होगा. 10वीं और 12वीं के छात्र डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करके अपना मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स हासिल कर सकेंगे. जिन छात्रों ने डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनाया है, वे अपनी मार्कशीट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और ई सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू थी, 10वीं क्लास की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुईं थीं वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त हुई थीं.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा को मिला कर इस बार करीब 38,83,710 छात्रों ने 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास 16,96,770 छात्र शामिल हैं. इन सभी छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षाओं के बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला है.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा इस संबंध में अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं जारी किया गया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रों के लिए सीबीएसई परिणाम 15 मई तक जारी किए जाने की बात सामने आ रही है. छात्रों के डॉक्यूमेंट्स छात्रों के रजिस्टर्ड डिजिलॉकर आकाउंट में भेजे जाएंगे.
-
सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में सर्च इंजन गुगल ओपन करें.
-
अब आधिकारिक वेबसाइट – digilocker.gov.in पर जाएं.
-
अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर डिजिलाॅकर एप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
-
अब होम पेज पर साइन अप के माध्यम से लॉगिन करें. अब यहां से आपको एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
-
दिये गये स्थान अपना आधार/मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी 6 नंबर का सिक्यूरिटी पिन दर्ज करें और साइन इन बटन पर क्लिक करें.
-
सारे डिटेल भरने के बाद अपना यूजर नेम सेट करें.
-
अकाउंट क्रिएट होने के बाद ‘CBSE’ लिंक पर क्लिक करें.
-
अब यहां यहां, ‘CBSE X Result 2023’, ‘CBSE XII Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
-
अब आप अपने सीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in
DigiLocker
UMANG