CBSE 12th Result 2023: सिर्फ इतने छात्र ला पाए 95 प्रतिशत से ऊपर नंबर, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई 12वीं के परिणाम 2023 में 87.33% रहे. लड़कियों ने फिर बाजी मारी है.
CBSE 12th Results 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 16.60 लाख छात्र शामिल हुए थे. जो 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किए गए थे. इनमें से 7.4 लाख महिला छात्र हैं, 9.51 लाख पुरुष उम्मीदवार हैं, और 5 छात्र ‘अन्य’ श्रेणी के तहत पंजीकृत हैं. 36 दिनों में कुल 115 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी और परिणाम अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
बता दें कि सीबीएसई 12वीं के परिणाम 2023 में 87.33% रहे. जबकि 2019 में यह 83.4 प्रतिशत रहे थे. प्रतिकूल परिस्थितियों में छात्रों ने कड़ी मेहनत की है. सीबीएसई 12वीं के परिणाम 2023 का पास प्रतिशत 87.33% है, जो पिछले वर्ष के पास पसेंट 92.71% से कम है.
छात्रों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
इधर, पुणे रीजन ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 87.28% का पास प्रतिशत दर्ज किया है. छात्रों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है और उनकी मेहनत रंग लाई है. पिछले साल 94 फीसदी छात्राएं पास हुई थी. जबकि इस साल 90.68 छात्राएं ही उत्तीर्ण हुई है.
लड़कियों ने लड़कों से 6.01% बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा देने वाले कुल 1.36% छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजे बताते हैं कि लड़कियों ने लड़कों से 6.01% बेहतर प्रदर्शन किया है. यह उपलब्धि छात्राओं की पढ़ाई के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
तिरुवनंतपुरम में अच्छा प्रदर्शन
तिरुवनंतपुरम ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक 99.91% पास प्रतिशत दर्ज किया है. इस क्षेत्र के छात्रों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है.
प्रयागराज क्षेत्र का पास प्रतिशत सबसे कम
सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम बताते हैं कि 6.80% छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक पाए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज क्षेत्र का पास प्रतिशत सभी 16 क्षेत्रों में सबसे कम है. यहां केवल 78% छात्र परीक्षा पास कर पाए हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों को दी बधाई
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में सफलता पर Twitter पर छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया जो छात्र सफल नहीं हो पाए हैं, वे हिम्मत न हारें और अपने सपनों का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखें. मंत्री ने छात्राओं के प्रभावशाली प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला, जिन्होंने इस वर्ष के परिणामों में भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने समाज में लड़कियों की शिक्षा की बाधाओं को दूर करने के महत्व पर जोर दिया.
लड़कियों ने एक बार फिर लाया 90.68%
सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणामों में लड़कियों ने एक बार फिर 90.68% के कुल पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, हालांकि पिछले साल के आंकड़े 94.54% की तुलना में इसमें गिरावट आई है.
केरल में त्रिवेंद्रम रीजन अव्वल
केरल में त्रिवेंद्रम रीजन सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणामों में 99.9% के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सभी 16 क्षेत्रों में अव्वल रहा है.