CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं. परीक्षाओं के लिए 21 केंद्र बनाये गए हैं. यह जानकारी सीबीएसइ की सिटी को-ऑर्डिनेटर व दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने दी. बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में धनबाद में कुल 10827 व 12वीं में कुल 6335 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस वर्ष जिला के 62 सीबीएसइ संबंद्ध स्कूलों के छात्र इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे. 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सीबीएसइ ने धनबाद में परीक्षा केंद्रों की संख्या में कटौती की है. पिछले वर्ष 25 परीक्षा केंद्र थे.
डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि छात्रों को अंतिम मौके पर किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्यान नहीं देना चाहिए. सीबीएसइ ने परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश तय किये हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. केवल 12वीं कक्षा के लिए जो परीक्षाएं पहले चार अप्रैल को होनी थी, वह परीक्षाएं 27 मार्च को आयोजित की जायेगी. पहले चार अप्रैल को 12वीं कक्षा की उर्दू, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं होने थीं. अब यह परीक्षाएं 27 मार्च को ली जाएंगी. सीबीएसइ ने इस संबंध में पहले ही जारी कर चुका है.
बता दें कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10:30 पर शुरू होंगी और दोपहर 1:30 पर समाप्त होगी. बुधवार को 12वी की पहली परीक्षा एंथरप्रेन्योरशिप की है. डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
10 वीं व 12वीं की परीक्षा के दौरान 15 फरवरी से लेकर पांच अप्रैल तक जिले के 21 विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा रहेगी. यह जानकारी मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन करने के लिए विधि व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है. वहीं परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल में अनावश्यक भीड़, लाउडस्पीकर का उपयोग व अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करने इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा.
Also Read: CBSE Board Exam: 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से, विशेषज्ञों ने दिए टिप्स, कहा- घबरायें नहीं, रहें कूल
कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह प्रोजेक्ट, डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआइ, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा कोलियरी, लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर धनबाद, दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल बनियाहिर, धनबाद पब्लिक स्कूल भुईफोड़ मंदिर के निकट, सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह कतरास, श्रीमती गिनिया देवी मॉडर्न स्कूल चिरकुंडा, सरस्वती विद्या मंदिर श्रमिक नगर भूली, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेंट्रल गुरुद्वारा के पीछे बैंक मोड़, जीजीसीटी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल नावाडीह, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच नागनगर, सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी बिशुनपुर, मोंटफोर्ट एकेडमी तोपचांची, केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 धनबाद, केंद्रीय विद्यालय मैथन व जवाहर नवोदय विद्यालय, मैथन.
Also Read: ‘मम्मी हमें छोड़ कहां चली गयीं’, धनबाद रेलवे स्टेशन पर मिले बच्चे पूछ रहे सबसे यह सवाल