CBSE Board Exam 2024: नए पैटर्न में 10वीं-12वीं की इस तरह अभी से करें तैयारी, एग्जाम में जरूर मिलेगी सफलता
सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों के लिए 10वीं व 12वीं की परीक्षा के प्रारूप और अंक योजना में बदलाव काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे रटकर परीक्षा देने की योजना खत्म होगी और विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकेंगे.
CBSE 2024 Board Exam Pattern: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपनी 10वीं व 12वीं की 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रारूप और अंक योजना में बदलाव किया है. बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कि आगामी बोर्ड परीक्षा में क्षमता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों को अभी से नए पैटर्न को ठीक से समझना जरूरी है, ताकि वह समय रहते सही तरीके से एग्जाम की तैयार कर सकें.
सीबीएसई के अनुसार विद्यार्थियों में परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए इस बार योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इससे छात्रों की तर्क क्षमता, सोचने की क्षमता और मुश्किलें हल करने की क्षमता के बारे में जानकारी मिल सकेगी. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट से एग्जाम पैटर्न में हुए बदलाव की पूरी जानकरी हासिल कर सकते हैं.
रटकर एग्जाम देने से मिलेगी राहत
सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों के लिए 10वीं व 12वीं की परीक्षा के प्रारूप और अंक योजना में बदलाव काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे रटकर परीक्षा देने की योजना खत्म होगी और विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकेंगे. सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि सीबीएसई में विद्यार्थियों में परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. इससे परीक्षार्थियों को काफी लाभ होगा वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी.
Also Read: PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त में इन किसानों का नाम बाहर करने के साथ वसूली की तैयारी, इसके बिना नहीं मिलेगा लाभ
नए सैंपल पेपर जारी
इसे समझाने के लिए बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के नए सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं, ताकि सीबीएसई बोर्ड के छात्र यह जान सकेंगे कि आगामी बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और मार्किंग स्कीम क्या होगी. सीबीएसई बोर्ड के छात्र आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल क्यूश्चन पेपर सब्जेक्ट वाइज बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
जानें किस तरह पूछे जाएंगे सवाल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपीटेंसी प्रश्न पूछे जाएंगे. कक्षा 10वीं में कंपीटेंसी (Competency Focused Questions)/केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटिग्रेडेट या अन्य टाइप के 50 प्रतिशत सवाल होंगे. रेस्पांस टाइप एमसीक्यू प्रश्न 20 प्रतिशत और कंस्ट्रक्डेट रेस्पांस क्यूश्चन (शॉर्ट आंसर/ लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न) 30 प्रतिशत होंगे. वहीं कक्षा 12वीं में कंपीटेंसी (Competency Focused Questions)/ केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटिग्रेडेट या अन्य टाइप के 40 प्रतिशत प्रश्न होंगे. रेस्पांस टाइप एमसीक्यू प्रश्न 20 प्रतिशत और कंस्ट्रक्डेट रेस्पांस क्यूश्चन (शॉर्ट आंसर/ लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न) 40 प्रतिशत होंगे. सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल ही बोर्ड परीक्षाओं में भी कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न शामिल किए थे.
परीक्षा से पहले देना होगा प्री-बोर्ड एग्जाम
नए सैंपल पेपर के अनुसार बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट को स्कूल प्री-बोर्ड एग्जाम देना होगा. बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में एबिलिलिट बेस्ड प्रश्नों की संख्या बढ़ाई है. सैंपल पेपर में सीबीएसई कक्षा 10वीं में 50 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 40 प्रतिशत एबिलिटी बेस्ड प्रश्न होंगे. बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, शॉर्ट आंसर टाइप और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. पिछले वर्षों की परीक्षाओं की तुलना में शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्नों की संख्या कम होगी. छात्रों को तीन घंटे के भीतर 15 से 35 सवालों का जवाब लिखना होगा.
तीन घंटे की होगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड के जारी सैंपल पेपर में 12वीं में क्षमता आधारित प्रश्नों की संख्या 40 होगी. वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. इसी सैंपल पेपर के आधार पर वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा होगी. वर्ष 2023 में दसवीं में 30 प्रतिशत और 12वीं में 20 प्रतिशत क्षमता आधारित प्रश्न पूछे गए थे. 2024 में क्षमता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है. परीक्षा का समय तीन घंटे का ही होगा. यह क्षमता आधारित प्रश्न, वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीघ उत्तरीय होंगे.
5 अक्टूबर तक विद्यार्थी जमा कर सकेंगे एलओसी
इसके साथ ही 10वीं व 12वीं की लिस्ट कैंडिडेट (एलओसी) जमा करने की तिथि सीबीएसई ने बढ़ा दी हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हुई थी, जो 18 सितंबर को खत्म होनी थी. इसे बढ़ाकर बोर्ड ने 29 सितंबर कर दिया है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एलओसी जमा की जा सकती है.
85 सफल प्रशिक्षुओं को मार्शल आर्ट में मिला बेल्ट
गोरखपुर के बशारतपुर स्थित गोल्डन लॉन में भारतीय शौर्य कला की संस्था योद्धा मार्शल आर्ट्स समिति के मार्शल आर्ट प्रशिक्षुओं की बेल्ट डेट परीक्षा रविवार को हुई. इसमें गोरखपुर महानगर के 7 योद्धा क्लबो के 136 प्रशिक्षुओं ने इसमें प्रतिभाग किया. परीक्षा में 85 प्रशिक्षु सफल रहे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी थे. उन्होंने 4 सफल प्रशिक्षुओं को ब्राउन, 8 को पर्पल, 4 को ब्लू, 9 को ग्रीन, 24 को ऑरेंज और 36 को येलो बेल्ट प्रदान किया.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर