सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 02 अप्रैल तक होगी. मुख्य विषयों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. वहीं दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होगी और 15 फरवरी तक चलेंगी.
15 फरवरी : पेंटिंग, गुरुंग, तमांग, शेरपा व राई
19 फरवरी : संस्कृत
21 फरवरी : हिंदी कोर्स-ए व बी
26 फरवरी : इंग्लिश कम्यूनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
02 मार्च : साइंस
07 मार्च : सोशल साइंस
11 मार्च : मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड व बेसिक
13 मार्च : इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)
Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात
15 फरवरी : इंटरप्रेन्योरशिप
16 फरवरी : बॉयोटेक्नोलॉजी
19 फरवरी : हिंदी इलेक्टिव व हिंदी कोर
22 फरवरी : इंग्लिश इलेक्टिव व इंग्लिश कोर
27 फरवरी : केमेस्ट्री
29 फरवरी : ज्योग्राफी
01 मार्च : योगा
04 मार्च : फिजिक्स
06 मार्च : एप्लाइड आर्टस
09 मार्च : मैथमेटिक्स
12 मार्च : फिजिकल एजुकेशन
13 मार्च : होम साइंस
15 मार्च : साइकोलॉजी
18 मार्च : इकोनॉमिक्स
19 मार्च : बॉयोलॉजी
22 मार्च : पॉलिटिकल साइंस
23 मार्च : एकाउंटेंसी
26 मार्च : संस्कृत
27 मार्च : बिजनेस स्टडीज
28 मार्च : हिस्ट्री
30 मार्च : संस्कृत कोर
01 अप्रैल : सोशियोलॉजी
02 अप्रैल : कंप्यूटर साइंस व इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी
Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास