CBSE Exams: आज से शुरू होगी CBSE की बोर्ड परीक्षाएं, चैटजीपीटी पर रोक

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में चैटजीपीटी पर रोक है. छात्रों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 7:49 AM

कोलकाता. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 10वीं, 12वीं कक्षा की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बुधवार से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है. परीक्षाओं से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, ‘मोबाइल, चैटजीपीटी के इस्तेमाल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. सीबीएसी की परीक्षा मेंछात्रों को सभी दिए निर्देशों का पालन करना होगा अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो उनपर कार्रवाई हो सकती है.

मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध

’बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. इसमें चैटजीपीटी के इस्तेमाल वाले उपकरण भी शामिल हैं. इन कदमों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सके. चैटजीपीटी (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था.

छात्रों को करना होगा सभी निर्देशों का पालन

यह दी गयी सूचना के आधार पर भाषण, गाने, विपणन कॉपी, समाचार लेख और छात्र निबंध या मानव के समान पाठ उत्पन्न करने में सक्षम है. नयी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) प्रणाली को एक बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) के रूप में जाना जाता है. इसे आगामी शब्द अनुक्रमों का अनुमान करके मानव-जैसा लेखन उत्पन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में एक चेतावनी निर्देश भी है, ‘आपको किसी भी अनुचित तौर-तरीके में शामिल नहीं होना चाहिए. यदि आप ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाये जाते हैं, तो आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा और बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.’

Next Article

Exit mobile version